Hindi Newsदेश न्यूज़Manipur CM n biren singh sorry over violence congress Congress questioned Why cannot PM Modi go there

CM बोल सकते हैं 'सॉरी' तो PM मोदी क्यों नहीं? मणिपुर हिंसा पर बीरेन के माफीनामे पर कांग्रेस हमलावर

  • मणिपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि राज्य में जो कुछ हुआ उसके लिए मैं खेद व्यक्त करना चाहता हूं। अब इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्य में पिछले साल 3 मई को हुई जातीय हिंसा को लेकर जनता से माफी मांगी है। सीएम बीरेन के माफी वाले बयान पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि इतने मासूमों की मौत के बावजूद देश के पीएम वहां क्यों नहीं जा सकते? कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी देश और दुनिया भर में यात्रा करते रहते हैं, फिर भी वे वहां जाकर ऐसा क्यों नहीं कर सकते, जो सीएम बीरेन सिंह ने किया है।

जयराम रमेश ने उन्होंने बीरेन सिंह के बयान का वीडियो रीपोस्ट करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जाकर वहां भी यही बात क्यों नहीं कह सकते? उन्होंने जानबूझकर 4 मई 2023 से राज्य का दौरा करने से परहेज किया है, जबकि वह देश और दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "मणिपुर के लोग इस उपेक्षा को समझ नहीं सकते।"

मणिपुर के सीएम ने क्या कहा था

इससे पहले दिन में मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्य में हुए जातीय संघर्ष के लिए मंगलवार को माफी मांगी और सभी समुदायों से पिछली गलतियों को भूलने तथा शांतिपूर्ण व समृद्ध राज्य में एक साथ रहने की अपील की। प्रदेश में हुए जातीय संघर्ष में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गए।

ये भी पढ़ें:जो कुछ भी हुआ, उसके लिए सॉरी; मणिपुर हिंसा के लिए CM बीरेन सिंह ने मांगी माफी

सिंह ने कहा, "राज्य में जो कुछ हुआ उसके लिए मैं खेद व्यक्त करना चाहता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया और कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। मैं खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगना चाहता हूं। लेकिन पिछले तीन-चार महीनों में अपेक्षाकृत शांति देखने के बाद, मुझे उम्मीद है कि आने वाले साल में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।" उन्होंने कहा, "जो कुछ हुआ सो हुआ... मैं सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपनी पिछली गलतियों को माफ कर दें और भूल जाएं तथा शांतिपूर्ण और समृद्ध मणिपुर में एक साथ रहकर नए सिरे से जीवन शुरू करें।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें