Hindi Newsदेश न्यूज़Mahavikas Aghadi seat Sharing pact final between Congress Shiv sena UBT and NCP Sharad Pawar but tussle in Mumbai

कांग्रेस-105, उद्धव-95 और शरद पवार 84 सीट पर लड़ेंगे चुनाव, MVA में बनी सहमति पर मुंबई में तकरार

हालांकि, मुंबई की तीन सीटों - वर्सोवा, बांद्रा ईस्ट और बायकुला - पर विवाद अभी तक नहीं सुलझा है क्योंकि उद्धव गुट और कांग्रेस दोनों ने ही इन पर दावा पेश किया है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि इस पर भी आज अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 23 Oct 2024 07:24 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी(MVA) गठबंधन में सीट बंटवारे पर चला आ रहा गतिरोध अब खत्म हो गया है। MVA के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार देर रात तक मुंबई में बैठक की और इस बाबत संकेत दिए कि विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी। TOI की रिपोर्ट में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हाले से कहा गया है कि 288 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए कांग्रेस-105, शिवसेना (यूबीटी)-95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 84 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटें गठबंधन में शामिल छोटी पार्टियों को दी जाएंगी।

सीट बंटवारे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)सांसद संजय राउत के बीच मनमुटाव होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को पहले एनसीपी शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और फिर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। बाद में, थोराट और एमवीए के अन्य नेताओं ने फिर से बैठक की, जो एक लक्जरी होटल में पांच घंटे से अधिक समय तक चली। थोराट ने कहा कि एआईसीसी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने उन्हें पवार और ठाकरे से मिलने के लिए कहा था।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई शहरी क्षेत्र में उद्धव की शिवसेना 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 14 और एनसीपी (एसपी) 2 सीटों पर ताल ठोकेगी। हालांकि, मुंबई की तीन सीटों - वर्सोवा, बांद्रा ईस्ट और बायकुला - पर विवाद अभी तक नहीं सुलझा है क्योंकि उद्धव गुट और कांग्रेस दोनों ने ही इन पर दावा पेश किया है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि इस पर भी आज अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। इसमें कांग्रेस या सिवसेना को त्याग करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:फूलपुर सीट भी CONG को देने को तैयार अखिलेश, लेकिन MH में चाहिए सपा को सम्मान
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना ने जारी की पहली लिस्ट, शिंदे यहां से भरेंगे हुंकार
ये भी पढ़ें:उद्धव के आगे नहीं झुकें, नहीं दे सीटें; महाराष्ट्र CONG ने दिल्ली को भेजा मैसेज
ये भी पढ़ें:कौन हैं कमाल फारूकी? 20 साल बाद कांग्रेस ने क्यों कराई घर वापसी

दूसरी तरफ सत्ताधारी महायुति के बीच भी सीट बंटवारा अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि भाजपा 150 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना 78-80 और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी 52-54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। 20 नवंबर को एक ही चरण में पूरे राज्य में चुनाव होने हैं। 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें