Hindi Newsदेश न्यूज़Maha Kumbh has turned into Mrityu Kumbh, claims Mamata Banerjee in Bengal assembly

महाकुंभ बन गया है 'मृत्यु कुंभ', विधानसभा में CM ममता बनर्जी का विवादित बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने बंगाल विधानसभा में कहा कि महाकुंभ अब 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताTue, 18 Feb 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ बन गया है 'मृत्यु कुंभ', विधानसभा में CM ममता बनर्जी का विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने बंगाल विधानसभा में कहा कि महाकुंभ अब 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में VVIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि आमलोगों को वहां भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महाकुंभ में हुए भगदड़ पर भी भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि वहां भीड़ नियंत्रण के इंतजाम नहीं हैं।

ममता बनर्जी ने कहा, “यह 'मृत्यु कुंभ' है... मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं लेकिन कोई योजना नहीं है... कितने लोग बरामद हुए हैं?... अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप (टेंट) की व्यवस्था है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है... मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई थी?”

पश्चिम बंगाल विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बोलते हुए ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में कथित कुप्रबंधन के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना की और कहा, “महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है।” बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके विधायकों द्वारा उन पर “बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के साथ मिलीभगत” का आरोप लगाने की शिकायत करेंगी।

ये भी पढ़ें:अब बंगाल की बारी, दिल्ली में जीत के बाद BJP ने ममता बनर्जी को दे दी चुनौती
ये भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल का नाम बदलना चाहती है ममता बनर्जी सरकार, चाहे ये पहचान
ये भी पढ़ें:INDIA गठबंधन की हार के लिए CONG जिम्मेदार; ममता बनर्जी ने बताया कैसे जीती BJP

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भाजपा विधायकों को नफरत फैलाने और लोगों को विभाजित करने की अनुमति नहीं देती है।” पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया था कि राज्य के कुछ इलाकों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया।

इस पर उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि वह उन पर बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से संबंध होने के आरोपों को साबित करे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी यह साबित करने में सक्षम हो जाती है तो वह इस्तीफा दे देंगी। भाजपा ने ममता के बयान की आलोचना की है और इसे हिन्दुओं का अपमान बताया है। भाजपा ने इसे ममता का तुष्टिकरण नीति करार दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें