Madras High Court grants interim anticipatory bail to Kunal Kamra कुणाल कामरा को बड़ी राहत, 'गद्दार' कमेंट मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Madras High Court grants interim anticipatory bail to Kunal Kamra

कुणाल कामरा को बड़ी राहत, 'गद्दार' कमेंट मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

कामरा तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के निवासी हैं और उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका थी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नईFri, 28 March 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
कुणाल कामरा को बड़ी राहत, 'गद्दार' कमेंट मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अपने एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से अपमान करने को लेकर आलोचनाओं और शिव सैनिकों के गुस्से का सामना कर रहे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को शुक्रवार को मद्रास हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। कामरा तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के निवासी हैं। शिंदे पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका थी। इसलिए उन्होंने आज ही हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी। मुंबई पुलिस पूछताछ में शामिल होने के लिए उन्हें दो बार समन भेज चुकी है।

यह विवाद खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कामरा के हालिया शो से उपजा है, जहां उन्होंने एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया था। कामरा के शो के बाद शिवसेना समर्थकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने रविवार रात क्लब तथा होटल में तोड़फोड़ की थी। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस 36 वर्षीय कामरा को दो बार इस मामले में तलब कर चुकी है।

31 मार्च तक होना था पेश

अधिकारी ने बताया कि कामरा को मंगलवार को पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने सात दिन का समय मांगा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘दूसरे समन में कुणाल कामरा को 31 मार्च को पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया है।’’

ये भी पढ़ें:सुधा मूर्ति कर देंगी भेजा फ्राई, इसलिए करते हैं 70 घंटे काम; कुणाल कामरा का तंज
ये भी पढ़ें:एकनाथ शिंदे पर जोक कर फंसे कुणाल कामरा! FIR दर्ज; शिवसेना ने दी खुली धमकी
ये भी पढ़ें:गिरफ्तारी से बचने के लिए HC पहुंचे कामरा, शिंदे पर पैरोडी को लेकर दर्ज है केस
ये भी पढ़ें:पानी सिर के ऊपर चला गया है, अब प्रसाद देने का समय आ गया; कामरा पर भड़के मंत्री

पुलिस ने राहुल कनाल समेत शिवसेना के 12 लोगों को स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि, उन्हें हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटों बाद ही जमानत दे दी गई थी। उधर, महाराष्ट्र विधान परिषद ने भी शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के संबंध में कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार कर लिया है। इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, कामरा फिलहाल पुडुचेरी में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।