Hindi Newsदेश न्यूज़Lies, deceit, fakery, loot, publicity, 5 adjectives which best describe your government Mallikarjun Kharge slams PM Modi

झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार; यही आपके 5 औजार: PM मोदी पर खरगे का पलटवार

खरगे ने सवाल किया कि प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन भारत में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? जहां भी मुट्ठी भर नौकरियों के लिए रिक्तियां होती हैं, वहां भगदड़ क्यों देखी जाती है? 7 साल में 70 पेपर लीक का ज़िम्मेदार कौन?

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 12:28 AM
share Share

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने "गारंटी" के विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मुख्य विपक्षी दल पर उंगली उठाने से पहले ध्यान दें कि "मोदी की गारंटी" 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के साथ एक क्रूर मजाक है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लंबा पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ, छल और कपट का आरोप लगाया और यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी का मतलब विश्वासघात और जुमला है। प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे के चुनावी वादों को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को अब यह एहसास हो रहा है कि अवास्तविक वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें लागू करना मुश्किल या असंभव है।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बुधवार को कर्नाटक में अपनी सरकार की खिंचाई कर दी थी। उन्होंने मुफ्त बस योजना (शक्ति) की समीक्षा करने की बात पर नाराजगी जताई थी। खरगे ने कहा था कि उतना ही वादा कीजिए, जितना पूरा कर पाएं। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "नरेन्द्र मोदी जी, झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार , ये 5 विशेषण हैं, जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। 100 दिवसीय योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था।"

उन्होंने कहा, "16 मई, 2024 को आपने यह भी दावा किया था कि आपने 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से राय ली थी। पीएमओ में दायर आरटीआई ने आपके झूठ को उजागर करते हुए विवरण देने से इनकार कर दिया।" उन्होंने दावा किया कि बीजेपी (भाजपा) में 'बी' का मतलब विश्वासघात है, जबकि 'जे' का मतलब जुमला है।

उन्होंने सवाल किया, " प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन भारत में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? जहां भी मुट्ठी भर नौकरियों के लिए रिक्तियां होती हैं, वहां भगदड़ क्यों देखी जाती है? 7 साल में 70 पेपर लीक का ज़िम्मेदार कौन? सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बेचकर किसने छीनी 5 लाख सरकारी नौकरियाँ?" उन्होंने कहा कि घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर क्यों गिर गई है तथा पिछले साल ही आम थाली की कीमत 52 प्रतिशत क्यों बढ़ गई?

खरगे ने दावा किया, "रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. आईसीयू में है या मार्गदर्शक मंडल में? आपकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 150 लाख करोड़ रूपये से अधिक उधार लिए हैं, यानी प्रत्येक भारतीय पर 1.5 लाख रुपये का कर्ज़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि त्रुटिपूर्ण जीएसटी के माध्यम से एमएसएमई को नष्ट कर दिया गया है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि देश में आर्थिक असमानता 100 साल के उच्चतम स्तर पर है। खरगे ने कहा, "विकसित भारत का क्या हुआ? जो कुछ भी आप बनाने का दावा करते हैं, वह ताश के पत्तों की तरह ढह रहा है। महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति का उद्घाटन आपके द्वारा किया गया, दिल्ली हवाई अड्डे की छत, अयोध्या में राम मंदिर की छत ढह गई और अटल सेतु में दरारें आ गईं।"

उन्होंने कहा कि अनगिनत रेल दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जबकि "रील मंत्री" प्रचार में व्यस्त हैं! खरगे ने कहा, "ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा का क्या हुआ? हमारे पास आपके लिए केवल दो शब्द हैं - मोदानी मेगा घोटाला और सेबी अध्यक्ष। जबरन वसूली करके असंवैधानिक चुनावी बॉन्ड के माध्यम से लूट करना भाजपा का सबसे बड़ा वित्तीय अपराध है।"

उन्होंने सवाल किया, "मैं देश नहीं झुकने दूंगा" का क्या हुआ? खरगे ने कहा, "वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की रैंक 105 (2024) है, जबकि संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक में इसकी रैंक 134 है। उन्होंने दावा किया कि गलवान के बाद प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट दी, चीनी निवेश के लिए लाल कालीन बिछाई गई और हर पड़ोसी देश के साथ रिश्ते खराब हुए।

ये भी पढ़ें:बेनकाब हुई कांग्रेस; चुनावी गारंटी पर खरगे की सलाह के बाद हमलावर हुए PM मोदी
ये भी पढ़ें:जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने के लिए माफी मांगे कांग्रेस, क्यों भड़की भाजपा
ये भी पढ़ें:क्या है शक्ति स्कीम, जिस पर कांग्रेस में ही मचा बवाल; खरगे ने क्यों की खिंचाई
ये भी पढ़ें:जितना पूरा कर सकें, जनता को दें उतनी ही गारंटी; अपनी ही सरकार पर भड़क गए खरगे

खरगे ने सवाल किया कि सबका साथ, सबका विकास और जय किसान, जय जवान का क्या हुआ? उन्होंने दावा किया, "अनुसूचित जाति के खिलाफ अपराध में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एससी/एसटी महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में 2014 की तुलना में 2022 में 1.7 गुना वृद्धि देखी गई। "

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का जुमला। एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी से इनकार। 35 कृषि वस्तुओं पर जीएसटी। अग्निपथ के माध्यम से सशस्त्र बलों में स्थायी भर्ती को अस्थायी में बदलना। मोदी जी उंगली उठाने से पहले कृपया ध्यान दें कि मोदी की गारंटी 140 करोड़ भारतीयों के साथ एक क्रूर मजाक है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें