Hindi Newsदेश न्यूज़Congress exposed PM Modi attacked after Kharge advice on election guarantee

बेनकाब हुई कांग्रेस; चुनावी गारंटी पर खरगे की सलाह के बाद हमलावर हुए PM मोदी

  • कर्नाटक में 'शक्ति' गारंटी योजना के संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार की आलोचना किए जाने के बाद पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी को आड़े हाथों लिया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 08:31 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 'शक्ति' गारंटी योजना के संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार की आलोचना किए जाने के बाद शुक्रवार को विपक्षी पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों से झूठे वादे करती है, क्योंकि इन्हें वह पूरा नहीं कर पाती। पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह कांग्रेस लोगों के सामने बेनकाब हो गई है।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी यह बात अच्छी तरह से समझ रही है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें लागू करना कठिन है। चुनाव दर चुनाव, वे लोगों से वादे करते हैं, जिन्हें वे स्वयं जानते हैं कि वे कभी भी पूरा नहीं कर सकेंगे। अब वे लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गए हैं!”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार वाले राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में विकास की स्थिति खराब हो रही है और उनके वादे अधूरे हैं, जो उन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रकार की राजनीति के शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभ से वंचित किया जा रहा है बल्कि मौजूदा योजनाएं भी कमजोर हो रही हैं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर राजनीति करने और लूट खसोट का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, “वे विकास पर ध्यान देने के बजाय आपसी राजनीति में व्यस्त हैं। वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने की तैयारी कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह समय पर नहीं मिल रही है, जबकि तेलंगाना में किसान उनकी वादे किए गए ऋण माफी का इंतजार कर रहे हैं।” मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने ऐसे भत्तों का वादा किया था, जो पांच वर्षों तक लागू नहीं हुए। देश के लोगों को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित फर्जी वादों की संस्कृति के खिलाफ सजग रहना होगा!”

अगला लेखऐप पर पढ़ें