रैपर बादशाह भी लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर! नाइट क्लब के बाहर धमाके की ली जिम्मेदारी
- रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर धमाकों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की बात सामने आई है। बिश्नोई के करीब गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में मंगलवार अल-सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर धमाके होने से सनसनी फैल गयी।
रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर धमाकों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की बात सामने आई है। बिश्नोई के करीब गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में मंगलवार अल-सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर धमाके होने से सनसनी फैल गयी। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सेविले बार एंड लाउंज और डिओरा क्लब के बाहर बाइक सवार दो नकाबपोशों ने बम फेंके और मौके से फरार हो गए। सेविले बार एंड लाउंज क्लब में मशहूर रैपर बादशाह की हिस्सेदारी है। गौरतलब है मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप भी लॉरेंस बिश्नोई पर लगा है। इसके अलावा कुछ दिन पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में भी उसका नाम आया था। वहीं, पूर्व विधायक और सलमान के करीबी बाबा सिद्दिकी मर्डर केस में भी लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ होने की बात कही जा रही है।
कान खोलने के लिए धमाके
गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि उसने और रोहित गोदारा ने इस ब्लास्ट को अंजाम दिलवाया है। उन्होंने कहाकि जिस सेविले बार और लाउंज रेस्टोरेंट के बाहर धमाका किया गया है, उसका मालिक रैपर बादशाह है। उसे रंगदारी के लिए कॉल किया था, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया इसीलिए दो क्लबों के बाहर धमाके करवाए गए। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि दो ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं। इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए फोन किया था। मगर, इन्हें हमारी कॉल की घंटी नहीं सुनाई दे रही थी। इनके कान खोलने के लिए धमाके किए। जो भी हमारे कॉल्स को इग्नोर कर रहे हैं, वह समझ जाएं कि इससे कुछ बड़ा हो सकता है।
कम तीव्रता के देसी बम फेंके
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में सेक्टर 26 स्थित दो नाइट क्लबों के बाहर मंगलवार तड़के धमाका हुआ। जिन दो नाइट क्लबों में विस्फोट हुआ उनमें से सेवेल बार एंड लाउंज के मालिक रैपर बादशाह हैं। दो अज्ञात बाइक सवारों ने देसी बम से ये विस्फोट किया। धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटना के दौरान नाइट क्लब की खिड़कियां भी टूट गईं। वारदात में जो बम इस्तेमाल हुए हैं, उनमें कील और ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। मौके पर इससे जुड़ी हुई चीजें भी बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक देसी बम फोड़े गए हैं। ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
बादशाह ने पिछले साल खोला था क्लब
रैपर बादशाह ने पिछले साल दिसंबर में सेविले क्लब खोला था। जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे। अंदाजा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से यह धमाके किए गए। वहीं, 3 दिसंबर को चंडीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसके चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है। इस घटना ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है।
(रिपोर्ट: मोनी देवी)