Hindi Newsदेश न्यूज़Lalan Singh attacks on Akhilesh Yadav made big claims on caste census Lok Sabha Constitution Debate

अखिलेश यादव ने तब मुंह में टेप लगा ली थी, ललन सिंह ने जाति जनगणना पर किया बड़ा दावा

ललन सिंह ने दावा किया कि मुंबई में जब INDIA अलायंस की मीटिंग थी तो नीतीश कुमार जी ने जाति गणना पर प्रस्ताव लाने की बात कही थी। तब अखिलेश यादव ने मुंह पर टेप चिपका ली थी और कुछ नहीं बोल सके थे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2024 03:42 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जब इंडिया गठबंधन की मीटिंग में इस पर बात हो रही थी तब उन्होंने मुंह पर टेप चिपका लिया था। सिंह ने सदन में कहा कि थोड़ी देर पहले जाति जनगणना की बात हो रही थी। अखिलेश यादव यह सवाल उठा रहे थे लेकिन मुंबई में जब INDIA अलायंस की मीटिंग थी तो नीतीश कुमार जी ने इस पर प्रस्ताव लाने की बात कही थी। तब अखिलेश यादव ने मुंह पर टेप चिपका ली थी और कुछ नहीं बोल सके थे। सिंह ने कहा, "मैं उस दौरान वहीं था और पूरे मामले का गवाह हूं।"

अखिलेश यादव ने चर्चा के दौरान अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का हनन करने का आरोप लगाया और दावा किया कि देश के मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोकसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि यदि यह सरकार जाति जनगणना नहीं कराती है तो विपक्ष में बैठे लोग सत्ता में आएंगे तो इसे जरूर कराएंगे। यादव ने कहा कि संविधान कहता है कि सरकार की नजर में सभी समान हैं।

ये भी पढ़ें:अखिलेश यादव ने संविधान पर डिबेट में अतीक अहमद, मस्जिद और जाति का उठाया सवाल
ये भी पढ़ें:एक देश एक चुनाव सही मायनों में अलोकतांत्रिक, अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें:जिनका नाम लेने से आप झिझकते हैं,खुद को बचाने के लिए फिर क्यों लेते हैं: प्रियंका
ये भी पढ़ें:भेष तो बदलते हैं, पर जनता के बीच नहीं जाते; प्रियंका गांधी का मोदी पर तंज

उन्होंने दावा किया, ‘‘देश के अल्पसंख्यकों और विशेषकर मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास हो रहा है, उन पर हमला किया जा रहा है, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।’’ सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर इस तरह की घटनाएं जानबूझकर की गईं और विधानसभा उपचुनाव के समय लोगों को मतदान से रोका गया।

ललन सिंह ने प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि संविधान को कोई खतरा नहीं है। सिंह ने दावा किया कि मोदी जी संविधान के सबसे बड़े रक्षक हैं और जब तक नरेंद्र मोदी हैं, तब तक कोई भी संविधान से छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें