Hindi Newsदेश न्यूज़kumar vishwas now takes jibe on arvind kejriwal reference with ramayana and mahabharat

कर्ण की तरह मारे जाते… कुमार विश्नास का रामायण और महाभारत के बहाने अब अरविंद केजरीवाल पर निशाना

  • कुमार विश्वास ने लखनऊ में कहा, 'मैं फिर कह रहा हूं कि अपने बच्चों को महाभारत और रामायण पढ़ाओ। इसका फायदा मुझे हुआ भी है। मैंने महाभारत पढ़ी थी तो मुझे पता था कि मित्र यदि दुर्योधन निकल जाए तो उसके रथ से उतरकर भाग जाओ वरना कर्ण की तरह मारे जाओगे।'

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on

कवि कुमार विश्वास ने बीते दिनों मेरठ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि अपने बच्चों को रामायण और महाभारत भी पढ़ाएं। कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए। उनके इस बयान को सोनाक्षी सिन्हा के जहीर इकबाल से विवाह करने से जोड़ा गया था। इस लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी। लेकिन अब कुमार विश्वास ने रामायण और महाभारत का ही जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में यह टिप्पणी की, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

कुमार विश्वास ने कहा, 'मैं फिर कह रहा हूं कि अपने बच्चों को महाभारत और रामायण पढ़ाओ। इसका फायदा मुझे हुआ भी है। मैंने महाभारत पढ़ी थी तो मुझे पता था कि मित्र यदि दुर्योधन निकल जाए तो उसके रथ से उतरकर भाग जाओ वरना कर्ण की तरह मारे जाओगे।' उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी रामायण और महाभारत पढ़ने की बात कही थी तो कुछ लोगों ने बड़ा बवाल किया। अब मैं कहता हूं कि इसलिए ही पढ़ लें कि कब क्या करना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी को अरविंद केजरीवाल से जोड़कर देखा जा रहा है। वह अकसर दिल्ली के पूर्व सीएम पर 'बौना दुर्योधन' जैसी टिप्पणी भी करते रहे हैं।

यही नहीं इस मंच से कुमार विश्वास ने यहां तक कह दिया कि भगवान की कृपा था कि मुझे इतने महत्वपूर्ण लोग सुन रहे हैं अन्यथा दिल्ली में शराब के ठेकों का हिसाब कर रहा होता। इस दौरान कुमार विश्वास ने अपने पुराने संबंधों का भी जिक्र किया। सीएम योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की और कहा कि आज आपके त्याग के ही कारण सीएम के चाचा, भतीजा और परिवार की चर्चाएं नहीं होतीं। इसके अलावा राजनाथ सिंह के बारे में कहा, ‘हम 10वीं की पढ़ाई के दौरान सबको कोसते थे कि नकल वालों के भी उतने ही नंबर आते हैं, जितने हमारे आते हैं। फिर आपकी सरकार आई तो मेरे प्रोफेसर पिता जी ने कहा कि अब मन लगाकर पढ़ो। राजनाथ सिंह आ चुके हैं, अब नकल नहीं चल पाएगी।'

ये भी पढ़ें:कहा जाएगा PM बहुत अच्छे हैं; योगी के लिए कुमार विश्वास की मोदी जैसी भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें:कुमार विश्वास के सोनाक्षी सिन्हा के बाद बाबा रामदेव पर भी बिगड़े बोल, भड़के लोग
ये भी पढ़ें:हारमनी का चेहरा ओढ़ पीछा नहीं छुड़ा सकते; बयान पर विवाद के बीच कुमार विश्वास
ये भी पढ़ें:कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, सोनाक्षी पर कॉमेंट को लेकर सुना डाला

जिंदाबाद के नारों पर बोले- 7 साल इसी में बर्बाद कर आया हूं

इस दौरान कुछ लोग जिंदाबाद के नारे लगाने लगे तो कुमार विश्वास ने उस पर भी तंज कसा और कहा कि यह सब मत करिए। मैं तो इसमें अपने 7 साल बर्बाद करके आया हूं। कुमार विश्वास ने इस दौरान एक और टिप्पणी की, जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भविष्यवाणी के तौर पर देखा जा रहा है। कुमार विश्वास ने कहा, ‘एक वर्ग था, जो कहता था कि अटल जी अच्छे हैं, लेकिन आडवाणी जी कट्टर हैं। फिर मोदी जी के लिए ऐसा कहा गया और वह दिन दूर नहीं है, जब कहा जाएगा कि पीएम तो अच्छे हैं।’ उनके इस भाषण को नरेंद्र मोदी को लेकर एक भविष्यावाणी से जोड़कर देखा जा रहा है, जब उन्होंने उनके सीएम रहते हुए कहा था कि आप पीएम बनेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें