Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka cm Siddaramaiah response change , said Chief Minister chair is not vacant

कर्नाटक में सीएम बदलने के सवालों पर सिद्दारमैया का जवाब, बोले- मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं

  • Karnataka CM Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने उन सभी खबरों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। सीएम ने कहा कि कुर्सी खाली नहीं है और पार्टी में भी नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद नहीं है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों पर सीएम सिद्दारमैया ने जवाब दिया है। सिद्दारमैया ने कहा कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है और जहां तक पार्टी की बात है तो कांग्रेस पार्टी में भी नेतृत्व को लेकर किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। यह सब विपक्ष का फैलाया हुआ झूठ है। उन्होंने मीडिया से भी जनता के सामने अफवाहों की जगह सच को रखने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया का काम लोगों के सामने सच को रखना है न कि अफवाहों को फैलाना। यह बात अभी चल रही है कि सिद्दारमैया जाने वाले हैं, जबकि मैं खुद आपसे कह रहा हूं कि मैं कहीं नहीं जाने वाला। सरकार के नेतृत्व को लेकर पार्टी में कोई भी मतभेद नहीं है। हमारी सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है और हम उसे करना जारी रखेंगे।

पहले अपने आंतरिक मुद्दे सुलझाए बीजेपी- सुरजेवाला

इससे पहले राज्य से संबंधित तमाम विषयों को लेकर कांग्रेस विधायक दल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के बीच में एक बैठक हुई। इस मीटिंग में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पहले अपने आंतरिक मुद्दों को सुलझा लेना चाहिए। हमारी सरकार एक साथ है और मजबूत है। सिद्दारमैया ही हमारे मुख्यमंत्री हैं और अगर कोई निर्णय लेने की जरूरत भी पड़ी तो वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी द्वारा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:गांधी-आंबेडकर का महत्व नहीं जानती BJP, कर्नाटक में 27 को कांग्रेस की 'महा' रैली
ये भी पढ़ें:कर्नाटक में हटेगा हिजाब पर लगा बैन, कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान

सुरजेवाला ने कहा कि हमारी सरकार लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सरकार ने देश के सबसे बड़े वेलफेयर स्कीम को पूरा करके दिखाया है। मीडिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया को सरकार से मुख्यमंत्री बदलने की अफवाहों पर सवाल पूछने की जगह बीजेपी से सवाल करना चाहिए, जो एक-दूसरे को खत्म करने में लगे हुए हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी कारगुजारियों को छिपाने के लिए लगातार कांग्रेस के खिलाफ झूठी अफवाहों को फैलाती है। इस बार वह सिद्दारमैया या डीके शिवकुमार पर सवाल नहीं उठा रहे। बल्कि कर्नाटक की जनता के ऊपर सवाल उठा रहे हैं। हमारी सरकार बीजेपी के हर झूठ का जवाब अपने जन कल्याण के कामों से देंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें