Hindi Newsदेश न्यूज़Kapil Sibal praised CJI DY Chandrachud farewell his courage to deal with complex issues

भले ही आपसे सहमत न हों, लेकिन... CJI चंद्रचूड़ की विदाई पर क्या बोले कपिल सिब्बल?

  • चंद्रचूड़ के कार्यकाल का समापन एक महत्वपूर्ण फैसले के साथ हुआ। अपने अंतिम कार्यदिवस पर, उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे के सवाल पर फैसला सुनाने वाली संविधान पीठ का नेतृत्व किया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 06:23 PM
share Share

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल का आखिरी कार्यदिवस पूरा किया। रविवार को रिटायर होने के साथ वे अपनी जिम्मेदारियों को जस्टिस संजीव खन्ना को सौंप देंगे। अपने दो साल के कार्यकाल में, उन्होंने कई अहम और जटिल मुद्दों पर निर्णय किए, जिसमें अनुच्छेद 370, समान-लिंग विवाह, और चुनावी बॉन्ड जैसे संवेदनशील मुद्दे शामिल हैं।

उनकी विदाई के मौके पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की खुले दिल से तारीफ की। सिब्बल ने कहा, "सीजेआई चंद्रचूड़ ऐसे जटिल मुद्दों से निपटने के लिए हमेशा तत्पर थे, जिनसे पहले के कई मुख्य न्यायाधीश बचते थे, जैसे अनुच्छेद 370, समलैंगिक विवाह या चुनावी बांड। आप उन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ने के लिए तैयार थे और आपने अपनी पूरी स्पष्टता के साथ उनका समाधान किया। भले ही हम आपकी हर बात से सहमत न हों, यह जरूरी भी नहीं है, लेकिन आपका साहस और समर्पण बेमिसाल है। कम से कम हमें आपको इस तथ्य के लिए बधाई देनी चाहिए और आपको सलाम करना चाहिए कि आप उन जटिलताओं से निपटने के लिए तैयार थे।"

ये भी पढ़ें:अपने युवा रहने का राज तो बताते जाएं; CJI चंद्रचूड़ के फेयरवेल में बोले सिंघवी
ये भी पढ़ें:SC से हुई CJI चंद्रचूड़ की विदाई, पद छोड़ने के बाद कर सकते हैं कौन से काम
ये भी पढ़ें:कल से न्याय नहीं दे पाऊंगा, CJI चंद्रचूड़ का भावुक विदाई संदेश; माफी भी मांगी

चंद्रचूड़ के कार्यकाल का समापन एक महत्वपूर्ण फैसले के साथ हुआ। अपने अंतिम कार्यदिवस पर, उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे के सवाल पर फैसला सुनाने वाली संविधान पीठ का नेतृत्व किया। इस 4:3 फैसले में, पीठ ने 1967 के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें विश्वविद्यालय से अल्पसंख्यक दर्जा छीन लिया गया था। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय के लिए मामला तीन न्यायाधीशों की पीठ को सौंपा गया है, जो यह तय करेगी कि विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक दर्जा फिर से दिया जाए या नहीं। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ का कार्यकाल ऐसे समय पर समाप्त हो रहा है, जब देश में न्यायपालिका पर कई गंभीर और संवेदनशील मुद्दों का भार है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें