Hindi Newsविदेश न्यूज़India attacked Rawalpindi Cricket stadium pak government claims it as lightning struck Pakistanis X Users insulting them

भारत ने रावलपिंडी में हमला किया और ये बता रहे आसमानी बिजली गिरी; पाकिस्तानी ही कर रहे जलील

रिपोर्ट के अनुसार, भारत के हमले के कारण रावलपिंडी स्टेडियम के पास स्थित एक रेस्तरां की इमारत को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और ड्रोन से हुए हमले और उसके पेलोड का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
भारत ने रावलपिंडी में हमला किया और ये बता रहे आसमानी बिजली गिरी; पाकिस्तानी ही कर रहे जलील

भारत ने लाहौर समेत कुल 10 पाकिस्तानी शहरों में ड्रोन से हमले किए हैं। इनमें रावलपिंडी भी शामिल है, जहां पाकिस्तानी सेना का हेडक्वार्टर है। इस हमले में रावलपिंडी का स्टेडियम तबाह हो गया है। समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इससे इनकार किया है और कहा है कि वहां आसमानी बिजली गिरी है लेकिन वहां के नागरिकों ने ही पाक सरकार की पोल खोल दी है।

इस स्टेडियम में आज (गुरुवार, 8 मई को) रात 8 बजे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था। इस मैच में पेशावर और कराची की टीमें आमने-सामने हैं लेकिन इस हमले से मची तबाही के बाद अब इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खबर है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी मैचों को कराची शिफ्ट कर दिया गया है।

भारत ने पाकिस्तान के 10 ठिकानों पर किया हमला

बता दें कि बीती रात भारतीय सेना ने रावलपिंडी और लाहौर के अलावा गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, कराची, चोर, मियानो और अटक में भी ड्रोन से हमले किए हैं। पाकिस्तान सरकार ने भारत के ड्रोन हमलों की बात कबूल की है लेकिन रावलपिंडी स्टेडियम के तबाह हाने की बात से इनकार कर दिया। इसे बाद वहां के लोगों ने ही सोशल मीडिया एक्स पर उस हमले के बाद तबाह हुए स्टेडियम की वीडियो क्लिप साझा कर सरकारी दावे की न सिर्फ पोल खोल दी बल्कि अपनी ही सरकार को जलील कर दिया है।

पाकिस्तानी यूजर ने ही खोली पोल, दिए सबूत

एक यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम से सटे फ़ूड स्ट्रीट के पास एक भारतीय ड्रोन पेड़ से टकराकर क्रैश हो गया। क्रैश होने की वजह से साइट पर आग लग गई। एक तरफ हम सोशल मीडिया के जरिए भारत पर हमला कर रहे हैं, दूसरी तरफ ये सब देखा जा रहा है। क्या हो रहा है?”

15 ठिकानों पर हमले की पाकिस्तान की नाकाम कोशिश

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें:लाहौर तक घुस गया भारतीय ड्रोन, पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम लगातार दो दिन फेल
ये भी पढ़ें:15 सैन्य ठिकानों पर PAK हमले की कोशिश नाकाम, लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
ये भी पढ़ें:भारत-पाक टेंशन के बीच US की अपील, लाहौर से निकल जाएं अमेरिकी नागरिक

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन्हें एकीकृत काउंटर मानवरहित विमान प्रणाली (ग्रिड और वायु रक्षा प्रणाली) द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया। उसने कहा, “इन हमलों के बाद अब मलबे कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं।”मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब उसी प्रबलता के साथ दिया गया।” इसमें कहा गया है, “विश्वसनीय रूप से यह पता चला है कि लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया गया है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें