कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा, हिन्दुस्तान से दोस्ती करनी है तो...; गांदरबल हमले पर भड़के फारूक अब्दुल्ला
- फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘इन दरिंदों को इससे क्या मिलेगा। क्या वो समझते हैं इससे यहां पाकिस्तान बनेगा? मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर वे सच में हिन्दुस्तान के साथ दोस्ती चाहते हैं तो ये बंद करें।’
जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के गगनगीर में हुए आतंकी हमले पर JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा। अब्दुल्ला ने कहा, 'यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। इन दरिंदों को इससे क्या मिलेगा। क्या वो समझते हैं इससे यहां पाकिस्तान बनेगा? मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर वे सच में हिन्दुस्तान के साथ दोस्ती चाहते हैं तो ये बंद करें। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा। हमें मेहरबानी करके इज्जत से रहने दीजिए। तरक्की करने दीजिए। कब तक आप लोग हमें मुसीबत में डालते रहेंगे।'
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग निर्माण स्थल पर रविवार शाम को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें एक डॉक्टर और 6 श्रमिकों की मौत हो गई। आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, 'पाकिस्तान की तरफ से लगातार जम्मू-कश्मीर के अमन, शांति और खुशहाली में ख़लल डालने की बार-बार कोशिश होती है। हमारे जवान पाकिस्तान की हर साजिश और हर आतंकी घटना को विफल करेंगे। सोनमर्ग में निर्दोष कारीगरों की हत्या आतंकवादियों ने की है। ये मानवता की हत्या है। जिन्होंने ये अपराध किया है, उन्हें जल्द उनके अपराधों की सजा मिलेगी।'
'नई सरकार के गठन के तुरंत बाद इस तरह की घटना'
गांदरबल हमले को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राज्य की नई सरकार से जोड़ते नजर आए। उन्होंने कहा, 'जिस तरीके से यह हमला हुआ है, यह चिंता की बात है। केंद्र सरकार की नजर इस पर है। नई सरकार के गठन के तुरंत बाद इस तरह की घटना फिर से शुरू हुई हैं। इससे कहीं ना कहीं सवाल खड़ा होता है। राज्य सरकार को भी गंभीरता से इसको देखने की जरूरत है।' वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने सोमवार को कहा कि आतंकियों का यह दुस्साहस जम्मू-कश्मीर में निर्माण का क्रम और लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ पाएगा।