Hindi Newsदेश न्यूज़Interstate robbery gang busted in Odisha eight people arrested and Rs 3 crore recovered

पैसा ही पैसा, साढ़े 3 करोड़ रुपये कैश बरामद; अलग-अलग राज्यों में घूमकर करते थे डकैती

  • कारखाने में हथियारों के साथ घुसे 8 बदमाशों ने वहां काम कर रहे लोगों को धमकाया और वहां से भारी मात्रा में नकदी लूट ली। इस संबंध में धर्मगढ़ थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।

Niteesh Kumar भाषाSun, 2 Feb 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
पैसा ही पैसा, साढ़े 3 करोड़ रुपये कैश बरामद; अलग-अलग राज्यों में घूमकर करते थे डकैती

ओडिशा पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इससे जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूट के 3.51 करोड़ रुपये की रकम बरामद हुई। पुलिस महानिदेशक (DGP) वाई बी खुरानिया ने कहा कि आठों आरोपी पड़ोसी राज्य झारखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनसे पास से नकदी के अलावा अपराध में इस्तेमाल हथियार, गोला-बारूद और वाहन भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड के रांची जिले के ताहिर अंसारी, हुसैन खान, जसीम खान, समीम अंसारी, बासुदेव गोप, पिंटू उर्फ ​​अलीम, अनुज कुमार और समीम अंसारी के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें:2 साल में 65000 सरकारी नौकरियां देगी माझी सरकार, बेरोजगारी में सबसे आगे है ओडिशा
ये भी पढ़ें:ससुराल आए ओडिशा के कारोबारी का अपहरण, फिरौती लेते हुए किडनैपर पकड़ा गया

ओडिशा के कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में एक देशी शराब के कारखाने में 30 जनवरी की रात को हुई डकैती के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। कारखाने में हथियारों के साथ घुसे 8 बदमाशों ने वहां काम कर रहे लोगों को धमकाया और वहां से भारी मात्रा में नकदी लूट ली। इस संबंध में धर्मगढ़ थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। डीजीपी ने बताया कि लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक अभिलाष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वैन में सवार होकर झारखंड भाग गए थे।

अपराध में इस्तेमाल गाड़ी भी बरामद

डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान ओडिशा पुलिस ने 30 जनवरी को राज्य से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अपराध में इस्तेमाल वाहन की पहचान करके उसे झारखंड में जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अन्य आरोपी झारखंड की ओर भाग गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को शेष आरोपियों को झारखंड में गिरफ्तार कर लिया गया। डीजीपी ने बताया कि गिरोह को पकड़ने में ओडिशा और झारखंड के 11 जिलों की पुलिस शामिल रहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें