Hindi Newsदेश न्यूज़indigo viral video passenger attacked co pilot sahil katariya airlines news flight delay

IndiGO के मुक्केबाज यात्री की निकली हेकड़ी, अब हाथ जोड़कर बोला- सॉरी सर

  • Indigo Viral Video: अब साहिल का एक और वीडियो भी सामने आया है, जहां सुरक्षा और एयरपोर्ट अधिकारी उसे विमान से बाहर लेकर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस वीडियो को को पायलट ही शूट कर रहे थे।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, new delhiTue, 16 July 2024 10:42 AM
share Share

IndiGo की फ्लाइट 6E2175 में को पायलट पर हाथ उठाने वाला मुक्केबाज यात्री साहिल कटारिया अब पछतावा कर रहा है। खबर है कि उसने हाथ जोड़कर माफी मांग ली है। सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां उड़ाने में देरी की जानकारी दे रहे को पायलट पर कटारिया ने हमला बोल दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कटारिया ने हाथ जोड़कर माफी मांग ली है। खबरें हैं कि उसे 'नो फ्लाई' लिस्ट में डालने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में को पायलट अनूप कुमार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत की थी कि कटारिया ने विमान में अभद्रता की थी और मारपीट भी की थी।

सॉरी बोलते हुए वीडियो

अब साहिल का एक और वीडियो भी सामने आया है, जहां सुरक्षा और एयरपोर्ट अधिकारी उसे विमान से बाहर लेकर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस वीडियो को को पायलट ही शूट कर रहे थे। कटारिया को यहां माफी मांगते हुए भी देखा जा सकता है। इसपर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स कहता है, 'नो सॉरी, आपने मुझपर हाथ उठाया है।'

एयर होस्टेस ने किया बीच बचाव

यह घटना दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट की थी।वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि को पायलट उड़ान में हुई देरी की घोषणा करने के लिए पहुंचे थे। उस दौरान देरी से नाराज हुए कटारिया दौड़ते हुए आए और सीधे को पायलट पर हमला कर दिया। वह पीली हुडी पहने हुए नजर आ रहे हैं। हाथापाई के बीच एयर होस्टेस बीच बचाव भी करने पहुंचीं। उन्हें कहते हुए सुन जा सकता है, 'आप ऐसा नहीं कर सकते।'

वायरल वीडियो में कटारिया को भी पायलट से बहस करते हुए सुना जा सकता है। वह कह रहा है, ‘चलाना है चलाओ, नहीं चलाना है मत चलाओ खोल गेट...। हम यहां कितनी देर से बैठे हुए हैं।’

क्या था मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना Indigo के विमान की है। कहा जा रहा है कि विमान की शुरुआती टीम ने FDTL यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्स का उल्लंघन किया, जिसके चलते विमान में नए पायलट पहुंचे और वह अनाउंसमेंट कर रहे थे। खास बात है कि फ्लाइट में काफी देरी भी हो चुकी थी।

इसी बीच पीले रंग की हुडी पहने हुए एक युवक आया और पायलट पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि मारने वाले शख्स और एयर होस्टेस के बीच बाद में बहस भी हुई। एक ओर जहां शख्स कह रहा है, 'चलाना है चलाओ, नहीं चलाना है मत चलाओ खोल गेट...। हम यहां कितनी देर से बैठे हुए हैं।'

यहां बीच बचाव करने पहुंची एयर होस्टेस को भी कहते हुए सुना जा सकता है, '...तो आप यह नहीं कर सकते।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें