यात्रीगण कृपया ध्यान दें; फरक्का और गोरखधाम एक्सप्रेस समेत दिल्ली जाने वाली 26 ट्रेनें लेट, पूरी लिस्ट
- Indian Railways: रेलवे की ओर से बताया गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली जाने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्री भी काफी परेशान हैं और वे कई घंटों के विलंब से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच पाएंगे।
Indian Railways: घने कोहरे का प्रकोप खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी तकरीबन आधा भारत कोहरे की चपेट में है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में तो और भी बुरा हाल है। आज सुबह यहां विजिबिलिटी जीरो हो गई। दृश्यता में कमी आने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रेलवे की ओर से बताया गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली जाने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्री भी काफी परेशान हैं और वे कई घंटों के विलंब से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच पाएंगे। अगर आज आप रेलवे स्टेशन जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको लिए बेहतर होगा कि ट्रेन का रनिंग स्टेटस जरूर चेक कर लें।
हम आपको उन 26 ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं जो आज देरी से चल रही हैं…
1. 12565 - बिहार क्रांति एक्सप्रेस
2. 15743 - फरक्का एक्सप्रेस
3. 15658 - ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस
4. 12397 - महाबोधि एक्सप्रेस
5. 12555 - गोरखधाम एक्सप्रेस
6. 12451 - श्रमशक्ति एक्सप्रेस
7. 12275 - नई दिल्ली हमसफर
8. 12309 - आरजेपीबी तेजस राज एक्सप्रेस
9. 14217 - ऊंचाहार एक्सप्रेस
10. 12427 - रीवा आनंद एक्सप्रेस
11. 12367 - विक्रमशिला एक्सप्रेस
12. 12417 - प्रयागराज एक्सप्रेस
13. 12391 - श्रमजीवी एक्सप्रेस
14. 14207 - पद्मावत एक्सप्रेस
15. 12229 - लखनऊ मेल
16. 15127 - काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
17. 12429 - एलकेओ नई दिल्ली एक्सप्रेस
18. 12557 - सप्त क्रांति एक्सप्रेस
19. 22181 - जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
20. 12409 - गोंडवाना एसएफ एक्सप्रेस
21. 12447 - यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
22. 14623 - पातालकोट एक्सप्रेस
23. 12723 - तेलंगाना एक्सप्रेस
24. 12155 - आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
25. 12414 - जाट आई एक्सप्रेस
26. 12485 - नेड एसजीएनआर एसएफ एक्सप्रेस
दूसरी ओर, पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के पाटलिपुत्र से उत्तर प्रदेश के बलिया स्टेशन के बीच 10 जनवरी से प्रतिदिन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाएग। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पाटलिपुत्र और बलिया के बीच एक पैसेंजर स्पेशल 05297/05298 ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र और बलिया से 10 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।