लखीसराय में ट्रेन से कटकर तीन बहनों की दर्दनाक मौत, श्राद्ध क्रम में जाते वक्त हादसा
लखसीराय जिले में किऊल-झाझा रेलखंड पर गुरुवार को ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों आपस में सगी बहनें थीं और एक श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने के लिए जा रही थीं।
बिहार के लखीसराय जिले में गुरुवार को ट्रेन से कटकर तीन सगी बहनों की जान चली गई। हादसा किऊल-झाझा रेलखंड पर कुंदर हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास हुआ। मृतक महिलाएं गोपालपुर गांव में एक बहन के जेठ के श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने जा रही थीं। तभी पटरी पार करते समय मधुपुर से आनंद विहार जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं।
जानकारी के अनुसार मृत महिलाओं में एक पिपरिया और दो हलसी थाना इलाके की रहने वाली थीं। मृतकों की पहचान 45 साल की संसार देवी, उनकी दो छोटी बहनें चंपा देवी (42) और राधा देवी (35) के रूप में हुई है। तीनों आपस में सगी बहनें थीं। तीनों के शव ट्रैक के आसपास बिखर गए।
सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शवों की पहचान कर उनके परिजन को सूचित किया गया।
जमालपुर रेल पुलिस के सुपरिटेंडेंट रमन चौधरी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह घटना उस समय हुई जब तीन महिलाएं एक लोकल ट्रेन से उतरने के बाद कुंदर हॉल्ट के पास ट्रैक पार कर रही थीं। वे विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों सगी बहनें थीं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)