Hindi Newsबिहार न्यूज़Three sisters died hit by train in Lakhisarai accident happened while they going for Shraddha

लखीसराय में ट्रेन से कटकर तीन बहनों की दर्दनाक मौत, श्राद्ध क्रम में जाते वक्त हादसा

लखसीराय जिले में किऊल-झाझा रेलखंड पर गुरुवार को ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों आपस में सगी बहनें थीं और एक श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने के लिए जा रही थीं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 9 Jan 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के लखीसराय जिले में गुरुवार को ट्रेन से कटकर तीन सगी बहनों की जान चली गई। हादसा किऊल-झाझा रेलखंड पर कुंदर हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास हुआ। मृतक महिलाएं गोपालपुर गांव में एक बहन के जेठ के श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने जा रही थीं। तभी पटरी पार करते समय मधुपुर से आनंद विहार जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं।

जानकारी के अनुसार मृत महिलाओं में एक पिपरिया और दो हलसी थाना इलाके की रहने वाली थीं। मृतकों की पहचान 45 साल की संसार देवी, उनकी दो छोटी बहनें चंपा देवी (42) और राधा देवी (35) के रूप में हुई है। तीनों आपस में सगी बहनें थीं। तीनों के शव ट्रैक के आसपास बिखर गए।

ये भी पढ़ें:सीमेंट बेंच से टकराई चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, बिहार में ट्रेन पलटाने की साजिश

सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शवों की पहचान कर उनके परिजन को सूचित किया गया।

जमालपुर रेल पुलिस के सुपरिटेंडेंट रमन चौधरी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह घटना उस समय हुई जब तीन महिलाएं एक लोकल ट्रेन से उतरने के बाद कुंदर हॉल्ट के पास ट्रैक पार कर रही थीं। वे विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों सगी बहनें थीं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें