भारत-पाक सीजफायर में ट्रंप की भूमिका पर चुप्पी क्यों? पीएम मोदी पर भड़की कांग्रेस; 'जय हिंद' का ऐलान
India Pakistan ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बयानबाजी के बाद भारतीय राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने ट्रंप के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर पीएम मोदी इस मामले में चुप क्यों हैं? कांग्रेस ने इसके खिलाफ 'जय हिंद' रैली निकालने का ऐलान किया है।

Jairam Ramesh on PM Modi: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। अब इन घटनाओं पर राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। बुधवार को कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि भारत-पाक के बीच में हुए सीजफायर में अमेरिका की भूमिका पर प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी इस चुप्पी के खिलाफ कांग्रेस देश भर में 'जय हिंद' रैलियों का आयोजन करेगी। कांग्रेस के इस सवाल पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है ऐसे में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को अनावश्यक सवाल उठाने से बचना चाहिए।
बुधवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई इस बैठक में एक प्रस्ताव पास किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई का अचानक बंद होना कई सवाल खड़े करता है। केंद्र सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं देश के हित के लिए यह बिल्कुल ही मान्य नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि शुरुआत से ही दिल्ली की सत्ता में जितनी सरकारें आईं सभी ने पार्टी लाइन से हटकर इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है। लेकिन इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया है। आखिर मोदी सरकार ने उन्हें चुनौती क्यों नहीं दी? आखिर सरकार ने ऐसे मामले को अंतरराष्ट्रीयकरण क्यों कर दिया, जो द्विपक्षीय ढांचे के भीतर ही रहना चाहिए था।
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर वास्तविक मुद्दों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी इसके खिलाफ आने वाले दिनों में कई राज्यों में रैलियां करेगी। लोकसभी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांदी शुक्रवार को इस सिलसिले में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे और तमाम मुद्दों पर अपनी राय देंगे। उन्होंने कहा, "हम प्रधानमंत्री मोदी से जनता के सीधे सवाल पूछेंगे। इन रैलियों में हम उनसे जवाब मांगेंगे और पूछेंगे कि वह चुप क्यों हैं... प्रधानमंत्री देश को इस बात पर विश्वास में क्यों नहीं लेते कि आखिर इसमें अमेरिकी की भूमिका क्या थी? ट्रंप ने एक बार नहीं बल्कि कई बार इस बात को दोहराया है कि उन्होंने सीजफायर में मदद की है। आखिर पीएम इस मामले पर चुप क्यों हैं?
जय हिंद सभाएं आयोजित करेगी कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने 'जय हिंद' सभाओं के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों की सर्वोच्च वीरता और सफलता को सलाम करने के लिए पूरे भारत में 'जय हिंद सभा' आयोजित करेगी। हम सभी को राष्ट्रीय सुरक्षा में हुई चूक और उससे निपटने के तरीके पर सवाल उठाना चाहिए। इतना ही नहीं हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में अमेरिका की चिंताजनक भागीदारी पर भी पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाने चाहिए।"
उन्होंने लिखा कि इसी को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 20 से 30 मई तक दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हल्द्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरू, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोठ में जय हिंद सभाएं आयोजित करेगी, जिसमें सेना के दिग्गज, पार्टी नेता और आम जनता शामिल होगी।