Hindi Newsदेश न्यूज़Hyderabad two girls locked themselves in house with dead body Of mother

मां की मौत से सदमे में आईं दोनों बेटियां; शव के साथ खुद को घर में किया बंद, हफ्ते भर बाद चला पता

  • पुलिस के अनुसार, युवतियों ने सदमे के कारण खुद को घर में बंद कर लिया और तब से घर के अंदर ही थीं। पड़ोसियों को भी घर से कोई दुर्गंध नहीं आई।

Niteesh Kumar भाषाSat, 1 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
मां की मौत से सदमे में आईं दोनों बेटियां; शव के साथ खुद को घर में किया बंद, हफ्ते भर बाद चला पता

हैदराबाद में 2 युवतियां अपनी मां की मौत के बाद सदमे में आ गईं। उन्होंने एक सप्ताह से अधिक समय तक शव के साथ खुद को घर के अंदर बंद रखा। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के पास शिकायत पहुंचने के बाद मामला सामने आया। सीनियर अधिकारी ने कहा कि दोनों बेटियों की 45 वर्षीय मां 23 जनवरी को नींद से नहीं जागी, ऐसे में उन्हें एहसास हुआ कि उसकी नब्ज, सांस और दिल की धड़कन बंद हो जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है।

ये भी पढ़ें:कर्ज से परेशान दंपती का खौफनाक फैसला, गले में फंदा डाल की आत्महत्या
ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक की बेटी ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

पुलिस के अनुसार, युवतियों ने सदमे के कारण खुद को घर में बंद कर लिया और तब से घर के अंदर ही थीं। पड़ोसियों को भी घर से कोई दुर्गंध नहीं आई। अधिकारियों ने कहा कि 31 जनवरी की शाम को 25 और 22 साल की युवतियां स्थानीय विधायक के कार्यालय गईं। उन्होंने कहा कि उनके पास मां का अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं हैं, जिसके बाद उन्हें पुलिस से संपर्क करने का निर्देश दिया गया। जब पूरे मामले के बारे में पता चला तो हर कोई हैरान रह गया।

पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा शव

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया। युवतियां इंटरमीडिएट और डिग्री स्तर तक पढ़ाई करने के बाद सेल्स गर्ल्स के तौर पर काम करती थीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनका पिता कई साल पहले उन्हें छोड़कर चला गया था और उसका कोई अता-पता नहीं है। इसने कहा कि उनका कोई करीबी रिश्तेदार भी नहीं है। पुलिस ने कहा कि उन्हें काउंसलिंग दी गई है। अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। हालांकि, अभी इसमें लगने वाला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें