Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Former MLA daughter committed suicide body found hanging

पूर्व विधायक की बेटी ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

  • पुलिस मौके पर पहुंची तो 22 वर्षीय दीपा मंडावी पीजी के कमरे में पंखे के कुंडे से चुन्नी का फंदा बनाकर लटकी थी। फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल भिजवाया गया। वहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक की बेटी ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

छत्तीसगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने देहरादून में आत्महत्या कर ली। युवती का शव पीजी में किराये के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवती बैचलर ऑफ फिजियो थैरेपी की तृतीय वर्ष की छात्रा थीं। पुलिस आत्महत्या के कारणों पर जांच कर रही है।

पूर्व विधायक भीमा मंडावी दंतेवाड़ा में साल 2019 में नक्सली हमले में मारे गए थे। दीपा की मां ओजस्वी मंडावी हैं, जो छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं। करनपुर चौकी के इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि रविवार शाम करनपुर स्थित अरोड़ा पीजी में युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली।

पुलिस मौके पर पहुंची तो 22 वर्षीय दीपा मंडावी पीजी के कमरे में पंखे के कुंडे से चुन्नी का फंदा बनाकर लटकी थी। फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल भिजवाया गया। वहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी। वह सोमवर को दून पहुंचे। उनकी मौजूदगी में दीपा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने युवती के कमरे की तलाशी ली। इस दौरान मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें