Hindi Newsदेश न्यूज़HMPV cases increased to 5 across the country two children became victims of infection in Chennai

देशभर में HMPV वायरस के मामले बढ़कर हुए 6, चेन्नई में भी दो बच्चे संक्रमण के शिकार

  • HMPV outbreak: चेन्नई में HMPV के दो और मरीज सामने आए हैं। अब पूरे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है। इससे पहले 2 कर्नाटक में और 1 गुजरात और 1 कोलकाता में केस सामने आए थे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on

चीन में फैले वायरस ने भारत में भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। हाल ही में चेन्नई में इस वायरस के दो नए केस सामने आए हैं। इन दो को मिलाकर भारत में अब तक HMPV के कुल 6 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले दो मामले बेंगलुरु, एक मामला गुजरात और एक पश्चिम बंगाल से सामने आ चुका है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बच्चे ह्यूमन मेटान्यमोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन दोनों का इलाज फिलहाल चेन्नई में ही चल रहा है। यह दोनों ही मामले अलग-अलग अस्पतालों से सामने आए हैं। हम फिलहाल इस पर और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि मेडीकल ऑफिसर पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। मंत्रालय पड़ोसी देश में जारी केसों की वृद्धि पर भी अपनी नजर बनाए हुए हैं।

HMPV के बढ़ते मामलों को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य डायरेक्टर डॉ नीलकंठ मिश्रा ने कहा कि फिलहाल इस मामले पर भारत सरकार द्वारा कोई विशेष गाइडलाइंस जारी नहीं की गई हैं। अभी केवल एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी मेडीकल सेवा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। लेकिन फिर भी निगरानी बढ़ाना और बचाव करना जरूरी है। यह वायरस एक सामान्य संक्रामक वायरस है, यह कोविड की तरह जानलेवा या अत्याधिक संक्रामक नहीं है।

ये भी पढ़ें:HMPV Virus कितना खतरनाक, कौन होते हैं ज्यादा शिकार; जानें सब कुछ
ये भी पढ़ें:ये कोई नया वायरस नहीं, हालात पर हमारी नजर; जेपी नड्डा बोले- HMPV से घबराएं ना
ये भी पढ़ें:HMPV वायरस लाएगा कोरोना जैसी तबाही? भारत समेत 5 देशों में फैल चुका; खतरे की घंटी

इससे पहले देश में शुरुआत में सामने आए मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि एक तीन महीने की बच्ची जो ब्रोंकोन्यूमोनिया से पीड़ित थी, जिसकी वजह से उसे बेंगलुरु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर जांच करने पर सामने आया था कि वह एचएमपीवी से संक्रमित है। मंत्रालय के मुताबिक उसे पहले ही छुट्टी दे दी गई है। दूसरे मामले में एक आठ महीने के बच्चे को तीन जनवरी को भर्ती कराया गया था, जहां पर यह वायरस से पॉजिटिव निकला। जानकारी के मुताबिक फिलहाल अब वह संक्रमण से उबर चुका है।

मंत्रायल ने कहा कि दोनों ही मामलों में किसी ने भी कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं की थी। यह मामले अंतरराष्ट्रीय यात्रा से जुड़े हुए नहीं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें