Hindi Newsदेश न्यूज़Haryana Anil Vij angry over deletion of supporters names from list of civic elections

निकाय चुनाव की लिस्ट में समर्थकों के नाम कटने से अनिल विज नाराज, जेलेंस्की का नाटो से उठा भरोसा; टॉप-5 न्यूज

  • Top news today: हरियाणा निकाय चुनाव में अपने समर्थकों का नाम कटने से सैनी सरकार में मंत्री अनिल विज ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे समर्थकों के नाम नहीं डाले गए तो मैं विदेश चला जाऊंगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
निकाय चुनाव की लिस्ट में समर्थकों के नाम कटने से अनिल विज नाराज, जेलेंस्की का नाटो से उठा भरोसा; टॉप-5 न्यूज

भाजपा की हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने अपनी पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। विज के मुताबिक पार्टी द्वारा घोषित की गई निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट में उनके समर्थकों का नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी आलाकमान को मैसेज भेज दिया है कि अगर मेरे समर्थकों के नाम नहीं डाले गए तो मैं पार्टी के उम्मीदवारों को प्रचार नहीं करूंगा। विदेश चला जाऊंगा। दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूरोपीय सेना बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अमेरिका अपने फायदे के लिए यूरोप की मदद से भी इनकार कर सकता है।

देश-दुनिया की पांच बड़ीं खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

विदेश चला जाऊंगा, निकाय चुनाव की लिस्ट से समर्थकों के नाम कटने पर विज नाराज

हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अपनी ही बीजेपी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर विज ने सवाल उठाया है और अंबाला कैंट नगर परिषद के पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट पर नाराजगी जताई है। लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम काट दिए गए हैं, जिससे वह नाराज हैं। आज उनके समर्थक टिकट कटने पर विज के घर पहुंच गए थे, जहां मीटिंग में विज ने कहा कि वह लिस्ट को होल्ड करवा देंगे। पूरी खबर पढ़ें..

जेलेंस्की का नाटो से उठा भरोसा, म्यूनिख में कर डाली एक खास आर्मी बनाने की मांग

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का अमेरिकी नेतृ्त्व वाले सैन्य संगठन नाटो पर से भरोसा डगमगा गया है। यूरोपीय देशों से यूरोप की एक नई सेना बनाने की मांग करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम इस बारे में तेजी के साथ कदम बढ़ाए। रूस के साथ यूक्रेन की लंबी चलती लड़ाई इस कदम के लिए एक मजबूत नींव और वजह है। यूरोपीय नेताओं को अपनी सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना ही होगा। पढ़ें पूरी खबर..

केजरीवाल को झटके पर झटका, अब MCD भी हाथ से निकलने का खतरा!

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार जाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल की एक और चिंता बढ़ गई है। अब दिल्ली नगर निगम (MCD) में भी आप की सत्ता पर खतरा मंडराने लगा है। शनिवार को तीन पार्षदों के भाजपा में जाने के बाद 'आप' और भाजपा के पार्षदों की संख्या बराबर हो गई है। जल्द ही 11 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके नतीजे तय करेंगे कि एमसीडी में 'आप' की सत्ता रहेगी या फिर दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार होगी। पूरी खबर पढ़ें..

कूटनीति के लिए परीक्षा, भारतीयों को लेकर आ रहे दूसरे विमान पर बोले चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि अमेरिका से निर्वासित भारतीयों को लेकर दूसरे अमेरिकी विमान का आना भारतीय कूटनीति के लिए एक परीक्षा है। चिदंबरम ने एक्स पर लिखा, "आज अमृतसर में उतरने वाले अमेरिकी विमान पर सभी की निगाहें लगी रहेंगी। क्या निर्वासित लोगों को हथकड़ी लगाई जाएगी और उनके पैरों को रस्सियों से बांधा जाएगा?" अमेरिका से निर्वासित 119 भारतीयों को लेकर एक विमान शनिवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेगा। विमान के रात 10 से 11 बजे के बीच हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़िए..

रघु राम को इंडियाज गॉट लैटेंट पर जाने का नहीं पछतावा, कहा- बोलने की आजादी...

कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के बाद से ही सोशल मीडिया पर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना हो रही है। दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर ली गई है। शो के बाकी एपिसोड्स में पहुंचे गेस्ट से भी पुलिस पूछताछ करने की बात कर रही है। वहीं, एक एपिसोड में गेस्ट के तौर पर पहुंचे रघु राम का पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है। अब रघु राम ने पूरे विवाद को लेकर अपनी राय सामने रखी है। साथ ही, उन्होंने कहा है कि उन्हें शो का हिस्सा होने का कोई पछतावा नहीं है। पढ़ें पूरी खबर..

अगला लेखऐप पर पढ़ें