Hindi Newsदेश न्यूज़Google Maps lands Assam Police in Nagaland, locals hold them captive mistaking them for criminals

गूगल मैप्स के भरोसे पड़ोसी राज्य में जा घुसी असम पुलिस, लोगों ने बोल दिया हमला; रातभर रखा बंधक

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह यह चाय के बागान वाला इलाका था, जिसे गूगल मैप्स पर असम में दिखाया गया था। हालांकि, वह वास्तव में नगालैंड के अंदर था। वहां पहुंचने पर लोगों ने हमला बोल दिया।

Pramod Praveen भाषा, गुवाहाटीWed, 8 Jan 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on

असम पुलिस की 16-सदस्यीय एक टीम छापेमारी के दौरान 'गूगल मैप्स' के जरिेए अनजाने में पड़ोसी राज्य नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गई, जहां स्थानीय लोगों ने इन पुलिसकर्मियों को अपराधी समझकर उनपर हमला बोल दिया और उन्हें रात भर बंधक बनाकर रखा। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात को उस समय हुई जब जोरहाट जिला पुलिस की एक टीम एक आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह चाय के बागान वाला इलाका था, जिसे गूगल मैप्स पर असम में दिखाया गया था। हालांकि, यह वास्तव में नगालैंड के अंदर था। जीपीएस पर भ्रम और भ्रामक मार्गदर्शन के कारण अपराधी की तलाश में टीम नगालैंड की सीमा में चली गई।’’ उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने असम पुलिस की टीम के कर्मियों को अत्याधुनिक हथियार लेकर आया बदमाश समझा और उन्हें हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस टीम के 16 कर्मियों में से केवल तीन वर्दी में थे और बाकी सभी सादे कपड़ों में थे। इससे स्थानीय लोगों में भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने टीम पर हमला भी किया और हमारा एक कर्मी घायल हो गया।’’ नगालैंड में प्रतिकूल स्थिति की सूचना मिलने पर जोरहाट पुलिस ने तुरंत मोकोकचुंग के पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया, जिन्होंने असम पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए एक टीम मौके पर भेजी।

ये भी पढ़ें:असम की खदान में फंसे 1 श्रमिक की मौत; मजदूरों को बचाने की कोशिशें तेज
ये भी पढ़ें:असम कोयला खदान में भरा 100 फीट तक पानी, रेस्क्यू में NDRF-सेना को भारी मुश्किलें
ये भी पढ़ें:हिमंता सरमा की मुश्किलें बढ़ाएंगी ममता, भाजपा के खिलाफ असम में TMC का क्या प्लान

स्थानीय लोगों को तब एहसास हुआ कि यह असम से आई असली पुलिस टीम थी और उन्होंने घायल व्यक्ति सहित पांच सदस्यों को छोड़ दिया। हालांकि, उन्होंने शेष 11 लोगों को रात भर बंधक बनाए रखा। सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया और बाद में वे जोरहाट पहुंच गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें