Hindi Newsदेश न्यूज़giriraj singh floats posters of sonia gandhi and george soros outside parliament

संसद में फिर सोरोस बनाम अडानी, गिरिराज सिंह ने लहरा दिए सोनिया गांधी के पोस्टर

  • अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से सोनिया गांधी के संबंध होने के आरोपों पर भाजपा का आक्रामक रुख बरकरार है। गुरुवार को पार्टी नेता गिरिराज सिंह ने संसद भवन के बाहर सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के पोस्टर लहराए। इसके अलावा सवाल पूछा कि आखिर जॉर्ज सोरोस से सोनिया गांधी का क्या रिश्ता है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Dec 2024 10:57 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से सोनिया गांधी के संबंध होने के आरोपों पर भाजपा का आक्रामक रुख बरकरार है। गुरुवार को पार्टी नेता गिरिराज सिंह ने संसद भवन के बाहर सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के पोस्टर लहराए। इसके अलावा सवाल पूछा कि आखिर जॉर्ज सोरोस से सोनिया गांधी का क्या रिश्ता है। एक पोस्टर में लिखा था, ‘सोरोस से तेरा रिश्ता क्या, सोनिया जवाब दें।’ इसके अलावा दूसरे पोस्टर में लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है।’ गिरिराज सिंह पहले भी इस मसले को उठाते रहे हैं और उनका कहना है कि कांग्रेस का तो एजेंडा ही जॉर्ज सोरोस तय करता है और इसके लिए वहां से फंडिंग भी मिलती रही है।

वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं ने भी संसद भवन परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। अडानी मुद्दे पर इन लोगों ने सरकार को घेरा और देश नहीं बिकने देंगे जैसे नारे भी लगाए गए। इन सांसदों ने कि सदन में अडानी के मसले पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सरकार इससे बच रही है और इसी के चलते जॉर्ज सोरोस जैसे गैर-जरूरी मुद्दे को उठाया जा रहा है। कांग्रेस के अलावा टीएमसी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना जैसे कई दलों के सांसदों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया है। इस बीच लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है और स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि निजी हमले करने से सांसद बचें और जरूरी मुद्दों पर बात की जाए।

ये भी पढ़ें:जज शेखर यादव का विरोध करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग, समर्थन में उतरे गिरिराज
ये भी पढ़ें:जब गिरिराज सिंह से मिलने मंत्रालय पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, क्या रख दीं मांगें

विपक्ष के सांसदों ने नारे लगाए- आगे देखो अडानी, पीछे देखो अडानी, ऊपर देखो अडानी और नीचे देखो अडानी। बता दें कि अब तक शीत सत्र में अडानी और जॉर्ज सोरोस के मसले पर हंगामा चलता रहा है। एक दिन भी सत्र का आयोजन नहीं हो सका है। हालांकि शुक्रवार से संविधान के मसले पर चर्चा होनी है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अब हंगामा थमेगा और बातचीत होगी। राहुल गांधी ने भी बुधवार को कहा था कि हम संसद में चर्चा चाहते हैं। हर मुद्दे पर हम बहस करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार ही बचकर भाग रही है और हंगामा कराने में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें