Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Justice Shekhar Yadav Union Minister Giriraj Singh came in support of judge said People of Tukde Tukde gang opposing

जस्टिस शेखर यादव का विरोध करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग, जज के समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह

विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया सेल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कठमुल्ला और बहुसंख्यकवाद की बातें कर चर्चा में आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस शेखर यादव के समर्थन में केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खुलकर सामने आ गए हैं।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, प्रयागराज।Wed, 11 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on

विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया सेल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कठमुल्ला और बहुसंख्यकवाद की बातें कर चर्चा में आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस शेखर यादव के समर्थन में केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खुलकर सामने आ गए हैं। गिरिराज सिंह ने कहा है कि जज शेखर यादव ने आखिर क्या गलत कहा? और जिस प्लेटफॉर्म से बोल रहे थे, उससे वह नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे। कहा कि क्या भारत पाकिस्तान की स्थिति में आ जाएगा, तब क्या बोल पाएंगे उस प्लेटफॉर्म पर से भी। यहां तक कह दिया कि जस्टिस का विरोध करने वाले लोग अफजल के पक्ष में खड़े होने वाले टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग हैं।

केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वो (शेखर यादव) हिन्दू में पैदा नहीं हुए, उनके अंदर हिंदुत्व नहीं है क्या, जब वो कोर्ट में इजलास में बैठते हैं तब वो जज होते हैं। खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि क्या मैं मंत्री होकर पैदा हुआ था या क्या वो जज होकर पैदा हुए थे। कहा कि हम जब मंत्री के कुर्सी पर बैठते हैं, तो अपने मंत्री पद के दायित्वों का निर्वहन करते हैं।

ये भी पढ़ें:पहली बार नहीं है, जस्टिस शेखर यादव की टिप्पणियों पर पहले भी विवाद हुए हैं
ये भी पढ़ें:देश संविधान से चलेगा; ओवैसी ने जस्टिस शेखर यादव को जजों की आचार संहिता याद दिलाई

बताया कि दो दिन पहले माले गांव से सांसद ओवैसी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया, तो क्या वह उनसे नहीं मिलेंगे, उनकी बातें नहीं सुनेंगे। आगे कहा कि लेकिन मैं पैदा हुआ हिंदू बन करके, मरूंगा हिंदू बन करके इसलिए हिंदुत्व ही हमारे लिए सबकुछ होगा।

ये भी पढ़ें:बहुसंख्यकों के हिसाब से चलेगा कानून; ऐसा बोलकर फंसे जज शेखर यादव, SC कर रहा जांच

कहा कि शेखर यादव अगर कोर्ट के इजलास से बोले होते तो बात दूसरी होती, अगर वह वहां से ऐसी बात नहीं बोल रहे हैं तो उनके ऊपर जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं, आरोप लगा रहे हैं वो वही टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं जो अफजल के पक्ष में खड़े होते हैं, आतंवादियों के खिलाफ खड़े होते हैं, जो कभी पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरह भारत को देखना चाहते हैं, जो संभल की यात्रा तो करते हैं लेकिन बहराइच की घटना और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर उन्हें दुख नहीं होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें