Hindi Newsदेश न्यूज़Asaduddin Owaisi reached ministry to meet Giriraj Singh what demands did he put forward

जब गिरिराज सिंह से मिलने मंत्रालय पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, क्या रख दीं मांगें

  • इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी मौजूद रहे।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 07:20 AM
share Share
Follow Us on

वैचारिक रूप से एक-दूसरे के कट्टर विरोधी भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीवृन ओवैसी की कल मुलाकात हुई है। दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा भी हो रही है। आपको बता दें कि ओवैसी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी मौजूद रहे।

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और उन्हें मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से मालेगांव का दौरा करने का भी अनुरोध किया।"

गिरिराज सिंह ने इस मीटिंग की जानकारी देते हुए लिखा, 'ओवैसी और उनकी टीम ने कपड़ा मंत्रालय के कार्यालय का दौरा किया और बुनकरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास में विश्वास रखने वाले ही भारत को समृद्ध और प्रगतिशील बनाएंगे और मोदी सरकार उन सभी के कल्याण के लिए खड़ी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें