Hindi Newsदेश न्यूज़Do you have the courage Mallikarjun Kharge asked PM Modi a question on Manipur issue

हिम्मत है क्या? मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर के हाल पर PM मोदी से पूछा सवाल

  • मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'नरेन्द्र मोदी जी, आपकी पार्टी ही 11 साल से केंद्र में शासन कर रही है। यह आपकी पार्टी है जो आठ साल तक मणिपुर पर भी शासन कर रही थी। यह भाजपा ही है जो राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थी।'

Nisarg Dixit भाषाFri, 14 Feb 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
हिम्मत है क्या? मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर के हाल पर PM मोदी से पूछा सवाल

कांग्रेस ने एक बार फिर मणिपुर के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गलती मानकर ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर की जनता से माफी मांगने के लिए कहा है। खास बात है कि विपक्ष लंबे समय से राज्य में हिंसा के आरोपों को लेकर भाजपा पर सवाल उठा रहा है।

उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब मणिपुर का दौरा करने और वहां के लोगों से माफी मांगने का साहस दिखा पाएंगे? मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के चार दिन बाद गुरुवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'नरेन्द्र मोदी जी, आपकी पार्टी ही 11 साल से केंद्र में शासन कर रही है। यह आपकी पार्टी है जो आठ साल तक मणिपुर पर भी शासन कर रही थी। यह भाजपा ही है जो राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थी।'

उन्होंने कहा, 'यह आपकी सरकार है जिसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पर गश्ती की जिम्मेदारी है। आपके द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाना, अपनी ही पार्टी की सरकार को निलंबित करना इस बात की सीधी स्वीकारोक्ति है कि आपने मणिपुर के लोगों को निराश किया।'

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शासन इसलिए नहीं लगाया क्योंकि वह ऐसा चाहते थे, बल्कि इसलिए लगाया क्योंकि राज्य में संवैधानिक संकट है तथा आपका कोई भी विधायक आपकी अक्षमता का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा, 'आपके ‘डबल इंजन’ ने मणिपुर की निर्दोष जनता की जिंदगियों को रौंद दिया।अब समय आ गया है कि आप मणिपुर में कदम रखें और पीड़ित लोगों के दर्द और पीड़ा को सुनें और उनसे माफी मांगें।' खरगे ने सवाल किया, 'क्या आपमें यह साहस है?' उन्होंने दावा किया, 'मणिपुर की जनता आपको और आपकी पार्टी को माफ नहीं करेगी।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें