Hindi Newsदेश न्यूज़Did RPF report reveal reason for stampede at New Delhi station Railway Ministry rejected

RPF की रिपोर्ट में सामने आई नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह? रेल मंत्रालय ने बताई सच्चाई

  • मंत्रालय ने कहा कि आरपीएफ ने घटना की कोई जांच नहीं की है, बल्कि उत्तरी रेलवे द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है।

Amit Kumar भाषा, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
RPF की रिपोर्ट में सामने आई नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह? रेल मंत्रालय ने बताई सच्चाई

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह को लेकर दावा किया जा रहा है। हालांकि अब रेल मंत्रालय ने इन खबरों को खारिज किया है। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को उन मीडिया खबरों को ‘‘गलत और भ्रामक’’ बताते हुए खारिज कर दिया, जिनमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की जांच का हवाला देते हुए बताया गया कि 15 फरवरी को नयी दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह ‘‘ट्रेन का प्लेटफॉर्म आखिरी समय में बदलने की उदघोषणा’’ थी।

मंत्रालय ने कहा कि आरपीएफ ने घटना की कोई जांच नहीं की है, बल्कि उत्तरी रेलवे द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है। मंगलवार को एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि कुछ मीडिया खबरों में दावा किया गया कि आरपीएफ ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की ‘‘जांच’’ की है और कहा कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म आखिरी समय में बदलने की उदघोषणा के कारण भगदड़ हुई।

मंत्रालय ने कहा कि ये खबर ‘‘गलत और भ्रामक’’ हैं। साथ ही उसने कहा कि जांच उत्तर रेलवे द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जा रही है। इसने कहा, ‘‘समिति द्वारा 100 से अधिक लोगों से बयान लिये जा रहे हैं। सभी बयान दर्ज करने के बाद समिति घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने सवाल-जवाब सहित गहन जांच करेगी।’’

ये भी पढ़ें:भीड़ नहीं, भ्रम थी भगदड़ की वजह; नई दिल्ली हादसे पर रेल मंत्री ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बढ़ी 'भागदौड़', क्या-क्या किया जा रहा है?

उसने कहा, ‘‘समिति द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।’’ मीडिया संस्थानों से उच्च स्तरीय समिति की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करने का आग्रह करते हुए मंत्रालय ने कहा, ‘‘अगर कोई ऐसी जानकारी है जो उच्च स्तरीय समिति को उसकी जांच प्रक्रिया में मदद कर सकती है, तो कृपया इसे सीधे समिति के सदस्यों के साथ साझा करें।’’Amit ku

अगला लेखऐप पर पढ़ें