Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Tight Security at New Delhi Railway Station post stampede

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बढ़ी 'भागदौड़', क्या-क्या किया जा रहा है?

नई दिल्ली रेलवे पर मची भगदड़ से सबक लेते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शनिवार रात हुई इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी। प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों सहित प्लेटफॉर्म पर लोगों की संख्या पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा और भी कई कदम उठाए गए हैं।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बढ़ी 'भागदौड़', क्या-क्या किया जा रहा है?

नई दिल्ली रेलवे पर मची भगदड़ से सबक लेते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शनिवार रात हुई इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी। प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों सहित प्लेटफॉर्म पर लोगों की संख्या पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा और भी कई कदम उठाए गए हैं।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कई लोग बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर इंतजार करते या खड़े होते देखे जा रहे थे। इससे दूसरे यात्रियों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में देरी हो रही थी। अब बिना किसी वैध कारण के किसी को भी फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की अनुमति नहीं है। अधिकारी ने आगे कहा कि प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही प्लेटफॉर्म पर लोगों की संख्या की भी जांच की जा रही है, ताकि भगदड़ जैसी स्थिति से बचा जा सके।

अधिकारी ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर 16 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 तक हर ट्रेन कोच की निगरानी और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, किसी भी इमरजेंसी के लिए रिसपोंस टीमें भी तैयार रहेंगी।

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है। रविवार को भी स्टेशन पर भारी भीड़ रही और हजारों यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने में परेशानी हुई। अधिकारी ने बताया कि बैरिकेड्स लगाए गए हैं और गश्त तेज कर दी गई है। आगे कोई घटना न हो, इसके लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी को भी बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें:10 मिनट में खत्म हो गई कई जिंदगी, स्पेशल ट्रेन का अनाउंसमेंट सुन दौड़ पड़े लोग
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली स्टेशन पर अब कई बदलाव, दिन में 7 घंटे प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को दिशा-निर्देश देने और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं।

बता दें कि शनिवार की भगदड़ रात करीब 10 बजे हुई, जब ट्रेन की घोषणाओं में गड़बड़ी के कारण भ्रमित यात्रियों की भीड़ संकरी सीढ़ियों से प्लेटफॉर्म 16 की ओर भागी। ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे लोगों और नीचे उतर रहे लोगों के में कई लोग गिरने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें