संघ प्रेम का उपहार, प्रणब मुखर्जी के स्मारक स्थल पर कांग्रेस ने लगाया घिनौनी राजनीति का आरोप
- केंद्र सरकार ने मंगलवार को दिवगंत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि के लिए दिल्ली के राजघाट परिसर के अंदर एक विशेष स्थल को चिन्हित करने की मंजूरी दी है। इसके बाद इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद दानिश अली ने इसे लेकर सरकार पर तंज कसा है।
कांग्रेस सांसद दानिश अली ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए राजघाट में स्मारक स्थल बनाने के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर गंदी मौत को लेकर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। दानिश अली ने कहा है कि पूरा देश राजघाट परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए स्मारक स्थल की मांग कर रहा है लेकिन उसे ठुकराकर सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान किया है। वहीं कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को यह सम्मान RSS के साथ कनेक्शन होने की वजह से दिया जा रहा है।
मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस सांसद ने कहा, "मोदी सरकार ने मौत पर घिनौनी राजनीति करते हुए मनमोहन सिंह के लिए राजघाट स्मारक स्थली पर जगह की समूचे देश की मांग ठुकराते हुए प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए उसी स्थान पर जमीन दे दी है। यह एक निम्न स्तर की राजनीति है और देश में आर्थिक क्रांति लाने वाले प्रधानमंत्री का घोर अपमान है।”
दानिश अली ने कहा है कि केंद्र सरकार प्रणब मुखर्जी के संघ के साथ कनेक्शन होने की वजह से उन्हें यह उपहार दे रही है। उन्होंने लिखा, “सरकार का यह फैसला प्रणब मुखर्जी को उनके संघ प्रेम के लिए उपहार भी है। प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर मुख्यालय में शीश नवा कर संघ संस्थापक हेडगेवार को धर्तिपुत्र की उपाधि से नवाजा था। मुखर्जी ने संसद भवन में सावरकर का चित्र लगवाने में भी अहम भूमिका निभायी थी।”
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उस पर अपने ही नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए राजनीति को परे रखकर अपनी सरकार में शरद पवार, मुलायम सिंह यादव, तरुण गोगोई जैसे नेताओं का सम्मान करते हैं। इससे पहले मंगलवार को लेखिका और प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर राजघाट परिसर में स्मारक स्थल बनाने के केंद्र फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया था।