आपने बहुत पीड़ा झेली है, भारत आपके साथ खड़ा है; फिलिस्तीनी एकजुटता दिवस पर पीएम मोदी का संदेश
- पीएम मोदी ने अपने पत्र में कहा है कि भारत ने हमेशा दो-देश समाधान का समर्थन किया है, जिसमें एक स्वतंत्र, संप्रभु और व्यावहारिक फिलिस्तीनी देश की स्थापना हो, जो इजरायल के साथ शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय फिलिस्तीनी एकजुटता दिवस के अवसर पर फिलिस्तीनी जनता के प्रति भारत की अडिग प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम मोदी ने एक संदेश में कहा कि भारत फिलिस्तीन के विकास और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में एक स्थायी विकास साझेदार बना रहेगा। उन्होंने कहा, "भारत उनकी जरूरतों और प्राथमिकताओं के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में जन-केंद्रित परियोजनाओं को लागू करने के माध्यम से उनके साथ खड़ा रहेगा। फिलिस्तीनी जनता के दैनिक जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के क्षेत्रीय गतिविधियों में हमारा समर्थन इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन और पश्चिम एशिया क्षेत्र में चल रहे संघर्ष और उससे उत्पन्न मानवीय संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "चल रहे संघर्ष ने लोगों की जान ली है और फिलिस्तीनी जनता को गहरी पीड़ा का सामना करना पड़ा है। भारत तत्काल युद्धविराम, आतंकवाद की समाप्ति, बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता की निरंतर आपूर्ति की अपील करता है।"
पीएम मोदी ने अपने पत्र में कहा है कि भारत ने हमेशा दो-देश समाधान का समर्थन किया है, जिसमें एक स्वतंत्र, संप्रभु और व्यावहारिक फिलिस्तीनी देश की स्थापना हो, जो इजरायल के साथ शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहे। पीएम मोदी ने कहा, "संवाद और कूटनीति
ही इस जटिल समस्या का दीर्घकालिक और शांतिपूर्ण समाधान निकालने का मार्ग है।" प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीनी जनता को शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत के सतत समर्थन का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय फिलिस्तीनी एकजुटता दिवस हर साल 29 नवंबर को मनाया जाता है, जो संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता की वकालत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। भारत लंबे समय से फिलिस्तीन के साथ अपने ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बनाए रखे हुए है।