सैफ अली खान पर हमले के बाद सामने आया सीएम फडणवीस का रिएक्शन, बोले- मुंबई असुरक्षित नहीं
- Attack on Saif Ali Khan: गुरुवार अल सुबह एक्टर सैफ अली खान के ऊपर हमला हुआ। लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक खान को 6 जगहों पर चोट लगी है। इसमें से दो गहरी चोटें हैं। उनकी सर्जरी कर दी गई है फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और नवाब पटौदी सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले के के बाद मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इन सवालों पर खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि सैफ अली खान के घर पर एक व्यक्ति घुस गया और उसने हमला किया। यह एक गंभीर घटना है और पुलिस इसकी जांच कर रही है लेकिन इस घटना के कारण पूरी मुंबई को असुरक्षित कह देना गलत होगा।
भाजपा सांसद कंगना की फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देश की आर्थिक राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। सैफ अली खान पर हमले का जिक्र करते हुए फडणवीस ने कहा,"मुझे लगता है कि मुंबई देश के बड़े शहरों में सबसे सुरक्षित है। यह सच है कि कभी-कभी कुछ घटनाएं होती हैं, और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। लेकिन यह कहना सही नहीं है कि ऐसी घटनाओं के कारण मुंबई असुरक्षित है।"
मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य गृहमंत्री का दायित्व भी संभाल रहे फडणवीस ने कहा कि ऐसे कमेंट की वजह से मुंबई की छवि खराब होती है। पुलिस इस मामले की जांच हो रही है। जल्दी ही इस मामले के दोषी को पकड़ लिया जाएगा।
इस घटना के बाद से विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार पर हमलावर हो गईं। शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि सैफ अली खान और उनका पूरा परिवार पीएम मोदी से कुछ दिनों पहले ही मिला था। यह पीएम मोदी के लिए झटका है। कल पीएम मोदी यहां पर थे उनका काफिला यहां पर था ऐसे में यह घटना होना दिखाता है कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का कोई डर मौजूद नहीं है। इसके अलावा कई और विरोधी नेताओं ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की।
इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर उनके घर में ही हमला हुआ। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि सीसीटीवी में एक्टर के घर पर किसी भी प्रकार से जबरदस्ती का सबूत नहीं मिला है। ऐसा लगता है कि वह रात में किसी वक्त चुपचाप से घर में घुस आया होगा। एक्टर को चाकू से मारने के बाद हमलावर ने सीढ़ियों से भागने का सहारा लिया। सूत्रों के मुताबिक बिल्डिंग की छटवीं मंजिल पर सीसीटीवी में उसके फुटेज मिले हैं।
सैफ अली खान पर हमले के बाद उन्हें सुबह तीन बजे उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक खान की रीढ़ की हड्डी के पास गहरी चोट लगी है। फिलहाल उनकी सर्जरी कर दी गई है और वह खतरे से बाहर हैं।