Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsaif ali khan house help gives detail about incident attacker ran away from stairs spotted at 6th floor in cctv

सैफ पर हमला करने वाले की पहले मेड से हुई थी हाथापाई; सीढ़ी से भागा, छठे फ्लोर के CCTV में कैद

  • सैफ अली खान पर हमला करने वाले का फुटेज पुलिस को छठवीं मंजिल पर मिल गया है। पुलिस से जुड़े सोर्सेज का कहना है कि हमलावर घटना को अंजाम देकर सीढ़ियों से भागा था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले की तलाश जारी है। इस बीच खबर है कि वह सीसीटीवी फुटेज में छठवीं मंजिल पर दिखाई दिया। सैफ और करीना 12वीं मंजिल पर रहते हैं। माना जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी लिफ्ट ना लेकर सीढ़ियों से भागा निकला। सैफ के साथ यह वारदात 2 बजे के आसपास हुई थी। उनकी मेड ने सबसे पहले आरोपी को देखा था। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छठवीं मंजिल पर दिखा आरोपी

सैफ अली खान पर हमला 2 बजे के आसपास हुआ। पुलिस ने जब उससे पहले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो आधी रात के बाद किसी की एंट्री नहीं दिखाई दी। अब पुलिस से जुड़े सोर्सेज का कहना है कि हमलावर के भागने का फुटेज पुलिस को मिल गया है। अज्ञात शख्स छठवीं मंजिल पर दिखाई दिया है और वह घटना के बाद सीढ़ियों से भागा है। सैफ अली खान गुरुशरण अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर रहते हैं।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान के घर में ही छिपा था हमलावर? जानें सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा

मेड को सबसे पहले दिखा था आरोपी

देर रात जब यह घटना हुई तब सैफ-करीना के घर पर काम करने वाली इलियम्मा फिलिप्स लीमा वहां मौजूद थी। आरोपी को सबसे पहले उसने ही घर में घुसते देखा था। पुलिस को दिए बयान के मुताबिक लीमा ने आरोपी को रोकने की कोशिश की जिसमें उसके हाथ पर चोट आ गई। वह चिल्लाई तो सैफ जाग गए। सैफ की शख्स से हाथापाई हो गई। उसके हाथ में धारदार हथियार था जिससे सैफ को चोटें आई हैं। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को सिर्फ एक शख्स दिखाई दिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।

स्टाफ का परिचित होने का शक

सैफ पर हमला देर रात करीब 2 बजे हुआ था। उस वक्त घर पर कोई ड्राइवर नहीं था। सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम उन्हें ऑटो में लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे। डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि सैफ की बॉडी में चाकू का कुछ टुकड़ा रह गया था, जिसे डॉक्टर्स ने निकाल दिया है। पुलिस को शक है कि घर में घुसने वाले की जान-पहचान किसी स्टाफ मेंबर से भी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें