सैफ पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, भागते हुए CCTV में कैद
सैफ अली खान पर हमला करने वाला सीसीटीवी में छठवें फ्लोर की सीढ़ियों में कैप्चर हुआ था। पुलिस ने उसकी तस्वीर जारी कर दी है ताकि तलाश को रफ्तार मिल सके।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर सामने आई है। यह बांद्रा स्थित सैफ के फ्लैट 'सतगुरु शरण' की सीसीटीवी फुटेज से ली गई है। तस्वीर में संदिग्ध को बिल्डिंग की सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। पुलिस ने इसे सार्वजनिक कर संदिग्ध की पहचान करने और उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हमलावर ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार होने के लिए फ्लैट की सीढ़ियों का इस्तेमाल किया। उसकी तस्वीर छठे फ्लोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को उसकी पहचान करने में मदद मिली है।
पीठ पर बैग टांगे दिखा आरोपी
सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तलाश पुलिस कर रही है। इस बीच उसकी तस्वीर पुलिस ने सार्वजनिक कर दी है ताकि जल्दी खोजा जा सके। फुटेज में संदिग्ध ब्लैक सी टीशर्ट पहने है। उसने पीठ पर बैग टांग रखा है। सैफ 12वीं मंजिल पर रहते हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज में हमलावर आता नहीं दिखा था। घटना के बाद के फुटेज में उसे सीढ़ियों से जाते देखा गया।
मेड ने बताया क्या हुआ
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सैफ के घर काम करने वाली मेड वारदात के वक्त मौजूद थी। उसने ही संदिग्ध को घर में देखा तो रोकने की कोशिश। मेड ने बताया कि उसे भी चोट आई। जब उसने शोर मचाया तो सैफ जा गए। सैफ के साथ आरोपी की हाथापाई हुई। इससे सैफ को गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें तुरंत लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया। सैफ खतरे से बाहर हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।