Hindi Newsदेश न्यूज़China new virus India alerted about Union Health Ministry called a meeting

चीन में फैले नए वायरस से भारत सरकार सतर्क, बुलाई बैठक; WHO से अपडेट देने को कहा

  • China new virus: चीन में फैल रहे नए श्वास संबंधी वायरस को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्र ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई है। केंद्र ने इस मुद्दे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी प्रमाणित सूत्रों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on

चीन में पिछले कुछ दिनों से फैल रहे नए HMPV वायरस को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि फिलहाल हर तरीके से चीन की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी इस वायरस की स्थिति पर प्रमाणित सूत्रों से सटीक जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर लोगों को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। इस मौसम में ऐसे मामलों में वृद्धि देखने को मिलती है, जहां तक चीन की बात है तो वहाँ की स्थिति भी आसामान्य नहीं है। उन्होंने कहा, "इस वायरस के ऊपर आईं रिपोर्ट्स यह बताती हैं कि हाल के समय में जो इसके केसों में वृद्धि देखने को मिली है वह मुख्यतः इन्फ्लूएंजा वायरस, आरएसवी और एचएमपीवी है, जो कि सामान्य रोग कारक हैं। वह इस मौसम में असर दिखाते हैं।" मंत्रालय ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य सेवा किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:चीन जाना हो सकता है खतरनाक? HMPV वायरस को लेकर ड्रैगन ने बताई बड़ी बात
ये भी पढ़ें:डरने की जरूरत नहीं; चीन में फैल रहे HMPV को लेकर भारतीय स्वास्थ्य एजेंसी
ये भी पढ़ें:चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस के क्या लक्षण? किसे ज्यादा खतरा; कैसे करें बचाव

मंत्रालय ने कहा कि हमने सभी मुख्य अस्पतालों के अधिकारियों से भी बात की है। उन्होंने भी पुष्टि की है कि सामान्य मौसमी बदलावों को छोड़कर कोई असामान्य वृद्धि या वायरस नहीं है। हालांकि एतियात के तौर पर हमने ICMR द्वारा HMPV के लिए जांच करने वाली लैब्स की संख्या को बढ़ाने का आदेश दे दिया है। हम लगभग पूरे साल अब इस वायरस को लेकर सतर्क रहेंगे। देश में जारी तैयारियों को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

स्थिति सामान्य है- डॉक्टर गोयल

शुक्रवार को इस मुद्दे पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अधिकारी डॉक्टर अतुल गोयल ने जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि चीन की स्थिति अभी सामान्य है। किसी को भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमें बस सामान्य रूप से हवा के जरिए फैलने वाले वायरसों से सावधानी बरतने की जरूरत है। वर्तमान में जो स्थिति बनी हुई है हमें उसे लेकर डरने की जरूरत नहीं है।

डॉक्टर गोयल ने कहा कि चीन से जिस वायरस के फैलने की खबरें सामने आ रही हैं वह एक सामान्य जुकाम वाला वायरस है। स्वास्थ्य मंत्रायल ने पूरे देश में स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से ग्रसित मरीजों का विश्लेषण भी किया है। कोई परेशानी वाली बात नहीं है। सब कुछ सामान्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में वैसे भी सर्दी के मामलों में इज़ाफा होता है। ऐसे में हमारे अस्पताल और पूरी हेल्थ सिस्टम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें