Hindi Newsविदेश न्यूज़is china travel dangerous as hmpv virus spreading what govt said

चीन जाना हो सकता है खतरनाक? HMPV वायरस को लेकर ड्रैगन ने बताई बड़ी बात

  • चीन में फैल रहे एचएमपीवी वायरस को लेकर चीन ने ही सफाई दी है कि यह वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है। चीन का कहना है कि हर साल सर्दियों के मौसम में वायरस ऐक्टिव हो जाता है।

Ankit Ojha हिन्दुस्तान टाइम्सFri, 3 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on

चीन में फैल रहे नए वायरस ने एक बार फिर दुनियाभर की धड़कनें बढ़ा दी हैं। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जाने लगे हैं। दरअसल कोरोना महामारी का डर अभी लोगों के दिल से गया नहीं है। ऐसे में किसी खतरनाक वायरस के प्रसार को लेकर तुरंत लोग चौकन्ने हो जाते हैं। हालांकि भारत के जानकारों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। अब सवाल है कि क्या इस दौरान चीन की यात्रा करना खतरनाक हो सकता है? इसको लेकर चीन की सरकार ने भी सफाई पेश की है।

चीन की सरकार ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा है कि विदेशियों की यात्रा के लिए चीन एकदम सुरक्षित है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सर्दियों के दौरान इस तरह के सांस संबंधित संक्रमण आम बात हैं। इस साल यह वायरस पहले की तुलना में कम प्रभावी है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, उत्तरी गोलार्द्ध में सर्दियों के मौसम में सांस संबंधी संक्रमण फैलना आम बात है।

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें देखा जा सकता है कि अस्पतालों में भारी भीड़ है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, मैं आश्वासन दे सकती हूं कि चीन की सरकार आपके स्वास्थ्य के प्रति सजग है। चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यही कहा है कि यह वायरस हर बार सर्दियों के मौसम में अपना प्रभाव दिखाता है। इस बार इसका प्रभाव कम देखा जा रहा है।

भारत के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने कहा है कि इस वारस पर करीब से नजर रखी जा रही है। जानकारों का कहना है कि यह सांस संबंधी वायरस है जो कि सामान्य सर्दी लगने से ही बन जाता है। बूढ़ों और बच्चों को यह जल्दी चपेट में लेता है। इसमें फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। इस तरह के वायरस से बचने के लिए खांसी या सर्दी वाले लोगों से दूरी बनाकर रखना, खांसते या छींकते समय तौलिया या रुमाल का इस्तेमाल करना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें