Hindi Newsदेश न्यूज़Human Metapneumovirus no need to be afraid Indian Health Agency regarding HMPV spreading in China

डरने की जरूरत नहीं; चीन में फैल रहे HMPV को लेकर भारतीय स्वास्थ्य एजेंसी

  • china virus: चीन में फैल रहे नए वायरस से दुनियाभर की चिंताएं बढ़ीं हुई हैं। हालांकि भारतीय मेडीकल अधिकारी डॉक्टर अतुल गोयल ने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। यह किसी सामान्य वायरस की ही तरह है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on

चीन में फैल रहे नए वायरस को लेकर दुनिया एक बार फिर से चिंतित हो रही है। हालांकि मेडीकल क्षेत्र में देश के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के प्रसार से घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य सर्दी फैलाने वाले वायरस की ही तरह है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशायल के अधिकारी डॉक्टर अतुल गोयल ने हवा के जरिए फैलने वाले सभी वायरसों से सावधानी बरतने का सुझाव दिया। डॉक्टर गोयल ने कहा कि चीन में फैल रहे वायरस को लेकर जो वर्तमान स्थिति बन रही है। हमें उसकी वजह से डरने की जरूरत नहीं है।

मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर गोयल ने कहा कि चीन से मेटान्यूमोवायरस के फैलने की खबरें सामने आ रही हैं। यह किसी सामान्य सांस संबंधी वायरस जैसा ही है, जो सामान्य सर्दी का कारण बनता है। यह बूढ़े और बच्चों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है।

ये भी पढ़ें:चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस के क्या लक्षण? किसे ज्यादा खतरा; कैसे करें बचाव
ये भी पढ़ें:चीन में नए वायरस से सनसनी; एक्शन में आया भारत, स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा है जांच
ये भी पढ़ें:कोविड-19 के पांच साल बाद चीन में एक और वायरस से हाहाकार, आपातकाल जैसे हालात

डॉक्टर गोयल ने कहा कि हमने पूरे देश में स्वास संबंधी बीमारियों के आंकड़ों और उससे संबंधित मरीजों के आंकड़ों का बिश्लेषण किया है। किसी भी क्षेत्र में इस जैसे केसों में वृद्धि देखने को नहीं मिली है। वैसे भी ठंड के मौसम में ऐसे केसों में बढ्ढोत्तरी देखने को मिलती है। ऐसे में सभी अस्पताल भी अपने स्तर पर तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी मैं यह बताना चाहता हूं कि हम सभी को सांस से संबंधी संक्रमणों के खिलाफ सावधानियां बरतनी होगी। इसका मतलब यह है कि अगर किसी को खांसी और सर्दी है तो आपको खुदको लोगों से दूर कर लेना चाहिए, जिससे सर्दी ज्यादा न फैले। इसके अतिरिक्त खांसने, छींकने के लिए एक अलग रूमाल या तौलिया का इस्तेमाल करें। अगर ज्यादा तबीयत खराब हो रही है तो फिर सामान्य दवाएं ले सकते हैं जो कि आवश्यक हों। इसके अतिरिक्त ज्यादा चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें