Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़BJP Sirsa candidate withdraws party to support HLP Gopal Kanda in Haryana elections 2024

बीजेपी के सिरसा उम्मीदवार ने वापस लिया नाम, गोपाल कांडा को समर्थन, 89 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी पार्टी

  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। ऐसे आसार हैं कि पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा का समर्थन कर सकती है। बीजेपी अब हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 89 पर चुनाव लड़ेगी जहां 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं।

Jagriti Kumari पीटीआईMon, 16 Sep 2024 09:08 AM
share Share

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। इस बीच अब बीजेपी के खेमे से बड़ी खबर आई है। हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी के सिरसा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने इस सीट के लिए नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद यह आसार है कि पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा का समर्थन कर सकती है। गोपाल कांडा सिरसा से मौजूदा विधायक हैं। इसी पहले कांडा ने बीजेपी सरकार को अपना समर्थन दिया था।

इससे पहले रोहताश जांगड़ा ने फोन पर पीटीआई से कहा, "मैंने अपना नामांकन वापस ले लिया है। यह फैसला राज्य और देश के हित में लिया गया है। हमें 'कांग्रेस मुक्त हरियाणा' सुनिश्चित करना है।" यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने गोपाल कांडा के पक्ष में अपना नाम वापस ले लिया है, जांगड़ा ने कहा, "गोपाल कांडा ने पांच साल तक हमारा (बीजेपी का) समर्थन किया है। हमने सिरसा के विकास के लिए यह फैसला लिया है।"

कांग्रेस, बीजेपी दोनों 89 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

इसके बाद अब कांग्रेस की तरह बीजेपी भी अब राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 89 पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने भिवानी सीट माकपा के लिए छोड़ दी है। पिछले सप्ताह बीजेपी ने हरियाणा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम लिस्ट जारी की थी जिसमें पार्टी ने जांगड़ा को सिरसा से मैदान में उतारा था।

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान

वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने गुरुवार को कहा कि वह सिरसा में गोपाल कांडा को समर्थन दे रहा है। इनेलो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी। सत्तारूढ़ बीजेपी जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश में है लेकिन उसे कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है जो सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें