Hindi Newsदेश न्यूज़bihar congress leader alert high command before elections after haryana defeat

महाराष्ट्र, हरियाणा से सबक लेकर बिहार में तो अलर्ट हो जाएं, चुनाव से पहले कांग्रेस में उठी मांग

  • पार्टी के सीनियर लीडर ने अलर्ट करते हुए कहा कि लीडरशिप को हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के नतीजे देखने चाहिए। उनसे सबक लेते हुए बिहार की तैयारी की जाए। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और बिहार इकाई के बीच तुरंत ही समन्वय बनाकर काम शुरू किया जाए। इसमें देरी नुकसान पहुंचाएगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 March 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र, हरियाणा से सबक लेकर बिहार में तो अलर्ट हो जाएं, चुनाव से पहले कांग्रेस में उठी मांग

महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली के चुनावों में हमें हार मिली थी। उससे सबक लेते हुए बिहार चुनाव के लिए पहले से ही तैयारी करनी होगी। यदि कोई गठबंधन में गांठ है तो समय रहते ही उसे भी खत्म करना होगा। कांग्रेस के ही नेता तारिक अनवर ने पार्टी को यह हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव इसी साल अक्टूबर-नवंबर में है और बिना कोई वक्त गंवाए कांग्रेस को तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने हाईकमान को अलर्ट करते हुए कहा कि अब हमारे पास वक्त नहीं है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर तारिक अनवर ने कहा कि दूसरे राज्यों की हार से सबक लेते हुए आरजेडी के साथ गठबंधन की हर गांठ को खत्म कर लेना चाहिए। हमें समय रहते ही समन्वय बैठकें शुरू करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जेडीयू और भाजपा के बीच पहले ही चीजें तय होने लगी हैं। वे इलेक्शन कैंपेन मोड में भी चले गए हैं। तारिक अनवर ने इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में कांग्रेस की हार के बाद अब बिहार का चुनाव अहम हो गया है। इसका असर बिहार में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में पड़ता है। यह कांग्रेस और हमारे सहयोगी दलों की जरूरत है कि बिहार में भाजपा और जेडीयू को हरा दिया जाए। इसलिए मेरी राय है कि हम देरी स्वीकार नहीं कर सकते। यदि लेट हुए तो नुकसान होगा। चुनाव से कुछ सप्ताह या दिन पहले ऐक्टिव करने से कोई फायदा नहीं है। हमें अभी से बिहार चुनाव की तैयारी शुरू करनी होगी।’

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी पर कोर्ट ने लगाया 200 रुपए का जुर्माना, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा वाले बयान पर दिल्ली बीजेपी बोली- पहले राहुल गांधी का प्रदर्शन देखें

पार्टी के सीनियर लीडर ने अलर्ट करते हुए कहा कि लीडरशिप को हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के नतीजे देखने चाहिए। उनसे सबक लेते हुए बिहार की तैयारी की जाए। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और बिहार इकाई के बीच तुरंत ही समन्वय बनाकर काम शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें गठबंधन के स्तर पर भी स्पष्टता कर लेनी चाहिए कि आखिर किन सीटों पर हमारे कैंडिडेट उतरेंगे। कौन सी सीटें आरजेडी को मिलेंगी और कहां से लेफ्ट कैंडिडेट उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सही समय है, जब हमें काम शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आरजेडी के साथ सभी मसलों को अभी से हल कर लेना चाहिए। दूसरी तरफ तो आक्रामकता के साथ प्रचार जारी है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के कई दौरे कर चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें