अतुल सुभाष जैसे तो लाखों मर्द हैं; सुसाइड केस के बीच सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई अर्जी, क्या मांग
- अपील की गई है कि देश में घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न कानूनों का बेजा इस्तेमाल हो रहे है। पुरुषों को कई बार बेवजह ही प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है। इसलिए गाइडलाइंस तय की जाएं ताकि पुरुषों का उत्पीड़न रोका जा सके। दायर अर्जी में कहा गया है कि ऐसे लाखों अतुल हैं, जो फर्जी मामलों से परेशान हैं।
दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा जैसे आरोपों में चल रहे केसों से तंग आकर आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष के मामले ने नई बहस को जन्म दिया है। अब सुप्रीम कोर्ट में ऐसे मामलों को लेकर एक पीआईएल दाखिल की गई है। इसमें अपील की गई है कि देश में घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न कानूनों का बेजा इस्तेमाल हो रहे है। इनके जरिए पुरुषों को कई बार बेवजह ही प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है। इसलिए गाइडलाइंस तय की जाएं ताकि पुरुषों का उत्पीड़न रोका जा सके। विशाल तिवारी नाम के वकील की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि ऐसे लाखों अतुल हैं, जो फर्जी मामलों से परेशान हैं।
अर्जी में कहा गया, 'यह किसी एक अतुल सुभाष का मामला नहीं है बल्कि ऐसे लाखों केस हैं, जब पुरुषों ने फर्जी केसों के दबाव में आकर जान दे दी। दहेज उत्पीड़न कानून के बेजा इस्तेमाल ने इसके मकसद को ही समाप्त कर दिया है, जो कभी महिलाओं की रक्षा के लिए आया था। अब वक्त है कि इन कानूनों की समीक्षा की जाए।' विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि इन कानूनों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन होना चाहिए। यह कमेटी विचार करे कि क्या कानून सही हैं और यदि कुछ खामियां हैं तो उन्हें कैसे दूर किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस समिति में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, वकील और कानून के अन्य जानकार शामिल होने चाहिए। याचिका में कहा गया कि दहेज उत्पीड़न जैसे कानून को शादीशुदा महिलाओं के संरक्षण के लिए लाया गया था, लेकिन आज यह पुरुषों के खिलाफ एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है। याची ने कहा, 'दहेज प्रतिषेध अधिनियम और सेक्शन 498ए का उद्देश्य महिलाओं की रक्षा और उन्हें दहेज उत्पीड़न से बचाने के लिए लाया गया था। लेकिन आज ये कानून पुरुषों के खिलाफ इस्तेमाल हो रहे हैं। पति और पत्नी के बीच कोई भी विवाद होता है तो परेशान करने के लिए इन कानूनों का इस्तेमाल होता है और फिर पूरे परिवार को ही इसमें घसीट लिया जाता है।'