Hindi Newsदेश न्यूज़among 70 How many judges children have been made seniors Supreme Court slams lawyer for nepotism claim

70 में कितने जज के बच्चे? भाई-भतीजावाद पर SC में मीलॉर्ड से भिड़ गए वरिष्ठ वकील, भड़के भावी CJI

खंडपीठ ने कहा कि न्यायालय इस दलील से सहमत नहीं है। इसलिए याचिका से आरोपों को हटा लें। कोर्ट ने ये भी कहा कि ऐसा करने में विफल रहने की स्थिति में कार्रवाई की जी सकती है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
70 में कितने जज के बच्चे? भाई-भतीजावाद पर SC में मीलॉर्ड से भिड़ गए वरिष्ठ वकील, भड़के भावी CJI

शीतकालीन अवकाश के बाद आज (गुरुवार, 02 जनवरी को) जैसे ही सुप्रीम कोर्ट खुला वरिष्ठ वकील मैथ्यूज जे नेदुम्परा ने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा 70 वकीलों को वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित करने के फैसले का मुद्दा उठाया और उसमें भाई-भतीजावाद का आरोप लगाकर उस फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया। मैथ्यूज नेदुम्परा और अन्य ने एक याचिका दायर कर आरोप लगाया कि जजों के रिश्तेदारों को अदालत द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया जा रहा है।

जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की खंडपीठ ने इस पर वकील नेदुम्परा को कड़ी फटकार लगाई और पूछा कि आप कितने न्यायाधीशों का नाम बता सकते हैं, जिनके बच्चों को वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया है। जज के इस सवाल पर वकील नेदुम्परा ने खंडपीठ के सामने अपने दावे के समर्थन में एक चार्ट पेश किया लेकिन खंडपीठ ने उसे मानने से इनकार कर दिया।

खंडपीठ ने कहा कि न्यायालय इस दलील से सहमत नहीं है। इसलिए याचिका से आरोपों को हटा लें। कोर्ट ने ये भी कहा कि ऐसा करने में विफल रहने की स्थिति में कार्रवाई की जी सकती है। पीठ ने कहा, "हम आपको याचिका में संशोधन करने की स्वतंत्रता दे रहे हैं और अगर इसमें संशोधन नहीं किया जाता है तो हम तदनुसार कदम उठाएंगे।"

इस पर वरिष्ठ वकील नेदुम्परा ने दलील दी कि बार एसोसिएशन न्यायाधीशों से डरता है, इसलिए इस मामले को नहीं उठा रहा तो इस पर जस्टिस गवई भड़क गए और वकील के इस तर्क पर कड़ी आपत्ति जताई। जस्टिस गवई ने तपाक से कहा, “श्रीमान नेदुम्परा, यह न्यायालय है। यह बंबई (मुंबई) का कोई बोट क्लब या आजाद मैदान नहीं है जहां भाषण दिए जाएं। इसलिए, जब आप अदालत में पेश हों, तो कानूनी दलीलें दें। सिर्फ तारीफें बटोरने के लिये बातें नहीं करें।”

 जस्टिस गवई सीजेआई संजीव खन्ना के बाद इसी साल मई में देश के नए मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरकार, न्यायालय ने वरिष्ठ वकील को अपने दलीलों पर विचार करने और याचिका में संशोधन करने का समय दे दिया। खंडपीठ ने याचिका से सह आवेदक वकील को भी मानहानि का केस झेलने को तैयार रहने को चेतावनी दी

ये भी पढ़ें:भ्रम न फैलाएं; जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन पर पंजाब सरकार को फिर SC की फटकार
ये भी पढ़ें:मस्जिदों के सर्वे के बीच ओवैसी की पहुंची अर्जी, 1991 वाले कानून पर क्या बोला SC
ये भी पढ़ें:डल्लेवाल के अनशन तोड़ने की एक शर्त; पंजाब ने SC में केंद्र के पाले में डाली गेंद
ये भी पढ़ें:क्रेडिट कार्ड बकाया पर 30% से अधिक ब्याज वसूल सकते हैं बैंक, SC की हरी झंडी

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में वकीलों की हाल ही में की गई नियुक्ति शुरू से ही विवादों में रही है। स्थायी समिति के एक सदस्य ने यह दावा करते हुए इस्तीफा दे दिया कि अंतिम सूची उनकी सहमति के बिना तैयार की गई थी। दूसरी तरफ पैनल में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर नंदराजोग ने अंतिम सूची पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। यह भी दावा किया जाता रहा है कि असली सूची में छेड़छाड़ की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें