Hindi Newsदेश न्यूज़Ajit Pawar meets Sharad Pawar to greet him on his 84th birthday

जन्मदिन पर चाचा शरद से अजित पवार की सरप्राइज मुलाकात, बताया क्या हुई बात

  • शरद पवार के 84वें जन्मदिन के मौके पर अजित पवार बिना किसी पूर्व सूचना के ही उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, फैसल मलिक, मुंबईThu, 12 Dec 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई के डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुरुवार को चाचा शरद पवार को बड़ी सरप्राइज दी। शरद पवार के 84वें जन्मदिन के मौके पर अजित पवार बिना किसी पूर्व सूचना के ही उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ एनसीपी के दो अन्य दिग्गज प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल भी थे। इसके अलावा सुनील तटकरे, पत्नी सुनेत्रा और बड़ा पार्थ भी मौजूद था। साल 2023 में एनसीपी में टूट के बाद यह पहला मौका था जब अजित अपने चाचा शरद पवार से उनके जन्मदिन पर अकेले मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद अजित पवार ने यह भी बताया कि उनकी अपने चाचा से क्या बात हुई।

शरद पवार से मुलाकात के बाद अजित ने कहाकि कुछ रिश्ते राजनीति से इतर होते हैं। सियासत केवल आलोचना के लिए नहीं होती। उन्होंने कहाकि महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण ने हमें सिखाया है कि संस्कारों वाली राजनीति कैसे की जाती है। हम उसी का पालन कर रहे हैं। अजित पवार ने आगे कहाकि हमने परभानी हिंसा, संसद में गतिरोध और महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की। हालिया महाराष्ट्र चुनाव में अजित के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे युगेंद्र ने भी इस मुलाकात पर टिप्पणी की। उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताया और कहाकि इसका राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है।

शरद पवार से मुलाकात से पूर्व अजित ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट लिखकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। शरद पवार आज 83 साल के हो गए। इस मौके पर पवार परिवार के सभी सदस्य जुटे हुए थे। हालांकि यह पहली बार था जब शरद पवार की पार्टी ने उनके जन्मदिन पर किसी तरह का आयोजना नहीं किया था। प्रफुल्ल पटेल ने कहाकि हम हमेशा उनके जन्मदिन पर आशीर्वाद लेने आते हैं। वहीं तटकरे और छगन भुजबल ने भी यही बात कही और कहाकि वह परंपरा का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि जन्मदिन उन्हें शुभकामना देकर हमें बेहद खुशी होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें