Hindi Newsदेश न्यूज़air india wifi internet services news starts in flight

हजारों फीट की ऊंचाई पर मस्त दौड़ेगा इंटरनेट, एयर इंडिया ने शुरू की वाई-फाई सेवा; कितना लगेगा चार्ज

  • एयर इंडिया भारत की पहली एयरलाइन बन गई है जिसने देश के भीतर उड़ानों में इन-फ्लाइट वाई-फाई की शुरुआत की है। खास बात यह है कि यह सेवा फिलहाल फ्री रहने वाली है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
हजारों फीट की ऊंचाई पर मस्त दौड़ेगा इंटरनेट, एयर इंडिया ने शुरू की वाई-फाई सेवा; कितना लगेगा चार्ज

यात्रियों को यात्रा के दौरान इंटरनेट से जुड़े रहने का सपना अब हकीकत बन गया है। एयर इंडिया ने 1 जनवरी 2025 से अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है। यह सुविधा एयरबस A350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस A321neo विमान पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, एयर इंडिया भारत की पहली एयरलाइन बन गई है जिसने देश के भीतर उड़ानों में इन-फ्लाइट वाई-फाई की शुरुआत की है। खास बात यह है कि यह सेवा फिलहाल फ्री रहने वाली है।

एयर इंडिया के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने कहा, "आज की यात्रा में कनेक्टिविटी एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। कुछ के लिए यह वास्तविक समय में साझा करने की सुविधा है, तो कुछ के लिए यह उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने का जरिया है। हमें विश्वास है कि हमारे यात्री इस नई सुविधा का स्वागत करेंगे और उड़ानों के दौरान कनेक्टिविटी का आनंद उठाएंगे।"

वाई-फाई सेवा की विशेषताएं

यह सेवा यात्रियों को वाई-फाई सक्षम उपकरणों जैसे लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन (iOS और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम) के माध्यम से उपलब्ध होगी। 10,000 फीट की ऊंचाई के ऊपर यात्री एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट कर सकेंगे। यह सुविधा शुरुआत में मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि यात्री इसका अनुभव कर सकें।

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में नई शुरुआत

एयर इंडिया ने पहले इस सेवा को अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर पायलट प्रोग्राम के रूप में शुरू किया था। इनमें न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे प्रमुख गंतव्य शामिल हैं। अब इसे घरेलू मार्गों पर भी लागू किया जा रहा है। वाई-फाई सेवा का विस्तार अन्य विमानों में भी धीरे-धीरे किया जाएगा।

यह नई सेवा एयर इंडिया के यात्रियों को इंटरनेट ब्राउज करने, सोशल मीडिया का उपयोग करने, काम करने या दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने की सुविधा प्रदान करती है। खासतौर पर बिजनेस यात्रियों के लिए यह सुविधा एक वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि वे उड़ान के दौरान भी अपने काम को जारी रख सकते हैं।

एयर इंडिया ने संकेत दिया है कि यह सेवा भविष्य में फ्लाइट के दौरान चार्जेबल हो सकती है, लेकिन अभी इसे मुफ्त रखा गया है। इस नई पहल के साथ एयर इंडिया अपने ग्राहकों को एक आधुनिक और उन्नत उड़ान अनुभव प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।