पेरिस से आ रहा विमान जयपुर डायवर्ट, बीच रास्ते पायलट ने छोड़ी ड्यूटी; 5 घंटे प्लेन में फंसे रहे यात्री
इस मामले में में एयर इंडिया की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों ने कहा कि एयरलाइन ने जयपुर हवाई अड्डे पर वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था नहीं की क्योंकि ऐसा करने से यात्रियों को बस से दिल्ली भेजने की तुलना में अधिक समय लगता।
पेरिस से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-2022 को धुंध और कोहरे की वजह से सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड नहीं करने दिया गया। उस विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद उस विमान के पायलटों ने अपनी ड्यूटी के घंटे पूरे होने का हवाला देकर आगे विमान उड़ाने से इनकार कर दिया। इससे जयपुर एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। कई घंटे तक यात्री वहीं फंसे रहे। बाद में विमानन कंपनी ने बस के जरिए सड़क मार्ग से यात्रियों को दिल्ली पहुंचाया।
इस मामले में में एयर इंडिया की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों ने कहा कि एयरलाइन ने जयपुर हवाई अड्डे पर वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था नहीं की क्योंकि ऐसा करने से यात्रियों को बस से दिल्ली भेजने की तुलना में अधिक समय लगता। दरअसल, विमान संख्या AI-2022, जिसने रविवार को रात 10 बजे पेरिस से उड़ान भरी थी, उसे सोमवार को सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचना था लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में धुंध के कारण सोमवार सुबह फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया था।
जयपुर हवाई अड्डे पर जब विमान दिल्ली के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहा था, तो पायलटों ने ड्यूटी के घंटे पूरे होने का हवाला देते हुए आगे उड़ान जारी रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद वहां हंगामा मच गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा बनाए गए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के अनुसार, फ्लाइट क्रू को पर्याप्त आराम मिलना चाहिए और थकान से संबंधित सुरक्षा मुद्दों को रोकना चाहिए।
उधर, बीच रास्ते में फंसे यात्रियों, जिनकी दिल्ली की यात्रा पहले से ही कई घंटों की देरी से चल रही थी, ने वैकल्पिक उड़ान की मांग की लेकिन जयपुर में एयरलाइन कंपनी वह व्यवस्था करा पाने में नाकाम रही। बाद में सड़क मार्ग से बस से यात्रियों को दिल्ली भेजा गया। सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना हो रही है। विशाल पी नाम के एक यात्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "आज @airindia का शर्मनाक और खराब प्रबंधन का सामना करना पड़ा क्योंकि CDG-DEL से उड़ान संख्या #AI2022 को JAI में डायवर्ट कर दिया गया। JAI में फंसे यात्रियों को विमान के अंदर 5 घंटे बिताने और फिर JAI से DEL के लिए बस लेने के लिए कहा गया। मेरी पत्नी और दो महीने का बच्चा इस संकट में फंसे हैं। हम असहाय हैं।