विमान के नजदीक आई आसमान में उड़ रही 'रहस्यमयी वस्तु', अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
- यह घटना न्यूयॉर्क के तट के पास घटी, जिसकी जानकारी उन्होंने संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) को दी। हालांकि, घटना की सटीक तिथि और एयरलाइन का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
न्यूयॉर्क के पास अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा कॉमर्शियल विमान एक रहस्यमयी हवाई वस्तु से टकराते-टकराते बचा। यह घटना पेंटागन की ताजा यूएफओ (अज्ञात उड़ने वाली वस्तु) रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में पिछले वर्ष के दौरान 757 अज्ञात हवाई घटनाओं की जानकारी दी गई है।
क्या हुआ था?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के चालक दल ने "एक बेलनाकार वस्तु" के साथ 'नजदीकी टकराव' की सूचना दी। यह घटना न्यूयॉर्क के तट के पास घटी, जिसकी जानकारी उन्होंने संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) को दी। हालांकि, घटना की सटीक तिथि और एयरलाइन का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
पेंटागन की ऑल-डोमेन एनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस (AARO) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना की जांच अभी जारी है। यह एकमात्र ऐसा मामला है जिसमें इस तरह के संभावित टकराव को लेकर फ्लाइट सेफ्टी के मुद्दे की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि विमान एक ऐसी वस्तु के नजदीकी संपर्क में आ गया जो बेलनाकार जैसी आकार में दिख रही थी। ये क्या थी, इसको लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
रिपोर्ट की मुख्य बातें
- रिपोर्ट में कुल 757 अज्ञात घटनाओं की बात की गई है, जिनमें से लगभग 300 घटनाओं का स्पष्टीकरण दिया गया है।
- कई अज्ञात वस्तुओं को गुब्बारे, पक्षी, विमान, ड्रोन या सैटेलाइट के रूप में पहचाना गया है।
- 272 घटनाएं ऐसी थीं जो पहले रिपोर्ट नहीं की गई थीं, लेकिन 1 मई 2023 से 1 जून 2024 के बीच दर्ज की गईं।
क्या है रहस्य?
अन्य कई घटनाओं को स्पष्ट नहीं किया जा सका है, क्योंकि उनमें ठोस जानकारी का अभाव था। गवाहों ने अक्सर गोल, गोले जैसे या चमकते हुए रोशनी वाले ऑब्जेक्ट देखने की बात कही। एक गवाह ने दावा किया कि उसने उड़ान के दौरान “जेलिफिश के आकार की वस्तु देखी जिसमें चमकती रोशनी थी।”
एलन मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट से भ्रमित हुए लोग
AARO ने बताया कि एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट चैन को अक्सर लोग यूएफओ समझने की गलती कर बैठते हैं। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि "अब तक AARO को किसी भी एलियन गतिविधि, टेक्नोलॉजी या जीवन के साक्ष्य नहीं मिले हैं।" यह रिपोर्ट यूएफओ की घटनाओं को लेकर बढ़ते वैश्विक ध्यान का हिस्सा है, लेकिन इसमें अब तक अन्य ग्रहों से जुड़े किसी भी ठोस सबूत की पुष्टि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।