देहरादून से भोपाल-मुंबई सहित 5 शहरों के लिए हवाई सेवा, जानिए कब से उड़ेंगे विमान
- देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल और पटना, पंतनगर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।
उत्तराखंड सरकार पांच और शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। देहरादून से भोपाल, मुंबाई आदि शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। इससे पर्यटकों और उद्योगपतियों के लिए यात्रा की सुविधाएं बढ़ेंगी और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। शीघ्र ही प्राइवेट ऑपरेटर से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। योजना के तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल और पटना, पंतनगर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।
वर्तमान में जौलीग्रांट से ही मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा संचालित हो रही है। अन्य शहरों के लिए उत्तराखंड से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं।
यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि अभी प्रक्रिया शुरुआती चरण में है। इसके बाद कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।