Hindi Newsदेश न्यूज़abhijeet mukherjee says father pranad mukherjee gets everything from congress

प्रणब मुखर्जी के बेटे का दावा बहन से अलग, बोले- पिताजी को सब कुछ तो कांग्रेस ने ही दिया

  • अभिजीत ने कांग्रेस पर कोई आरोप नहीं लगाया बल्कि पिता की सफलता का श्रेय पार्टी को ही दिया। अभिजीत मुखर्जी ने अपनी बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके पिता को सार्वजनिक जीवन में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद समेत जो कुछ हासिल हुआ, वो कांग्रेस की बदौलत हुआ।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाMon, 30 Dec 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर छिड़े विवाद के बीच पिछले दिनों प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कांग्रेस पर सवाल उठाए थे। शर्मिष्ठा का कहना था कि उनके बाबा का जब निधन हुआ था तो कांग्रेस का क्या ये सब चीजें याद नहीं आईं। उनका किस तरह से अंतिम संस्कार हो और कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाए। उन्होंने कहा था कि ‘जब मेरे बाबा का निधन हुआ तो कांग्रेस ने शोक सभा के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई। एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा था कि राष्ट्रपतियों के लिए ऐसा नहीं किया जाता। यह पूरी तरह से बकवास है, क्योंकि बाद में मुझे बाबा की डायरी से पता चला कि के. आर. नारायणन के निधन पर सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलायी गयी थी और शोक संदेश खुद बाबा ने ही तैयार किया था।’

वहीं शर्मिष्ठा के भाई यानी प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने अलग ही राय प्रकट की है। उन्होंने कांग्रेस पर कोई आरोप नहीं लगाया बल्कि पिता की सफलता का श्रेय पार्टी को ही दिया। अभिजीत मुखर्जी ने अपनी बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके पिता को सार्वजनिक जीवन में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद समेत जो कुछ हासिल हुआ, वो कांग्रेस की बदौलत हुआ। पूर्व सांसद मुखर्जी ने यह भी कहा कि उनके पिता का निधन कोविड काल में हुआ था और ऐसे में उस समय की कई पाबंदियों के चलते कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाकर श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकी थी, हालांकि बाद में कार्य समिति ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

इससे पहले प्रणब मुखर्जी की बेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद सिंह के सम्मान में कार्य समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किए जाने का हवाला देते हुए कहा था कि उनके पिता के निधन पर कांग्रेस ने यह नहीं किया था। उनके भाई अभिजीत मुखर्जी ने उनकी बातों को खारिज किया। प्रणब मुखर्जी का निधन 31 अगस्त, 2020 को हुआ था। कांग्रेस से दो बार लोकसभा सदस्य रहे मुखर्जी ने कहा, ‘उस समय कोविड का दौर चल रहा था, तत्काल कार्य समिति की बैठक नहीं बुलाई गई थी, बाद में बुलाई गई थी। कार्य समिति में कई वरिष्ठ लोग थे, और उस समय आने-जाने की पाबंदी थी।’ उनके मुताबिक, कार्य समिति ने बाद की एक बैठक में प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

ये भी पढ़ें:बाबा के लिए शोक सभा तक नहीं;मनमोहन सिंह के वास्ते जमीन; CONG पर भड़कीं शर्मिष्ठा
ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने पिता को खैरात में नहीं दिया था पद, भड़कीं प्रणब दा की बेटी
ये भी पढ़ें:लगातार हार, चेहरे पर सोचे पार्टी; कांग्रेसी दिग्गज की बेटी का सवाल

'मेरे पिता को कांग्रेस और इंदिरा ने ही बनाया, राजीव ने भी दिया'

अभिजीत मुखर्जी ने कहा, ‘कांग्रेस ने मेरे पिताजी को बनाया, इंदिरा जी ने बनाया। बाद में बाद राजीव गांधी जी, पी वी नरसिम्हा राव जी और मनमोहन सिंह जी के समय उन्हें जिम्मदारी मिली। पिताजी जो बने, कांग्रेस की वजह से बने थे।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके पिता को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार नामित किया था। अभिजीत मुखर्जी वर्ष 2021 में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे, हालांकि कुछ महीने पहले उन्होंने कांग्रेस में वापसी की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जैसे व्यक्ति के निधन के बाद विवाद नहीं होना चाहिए था।

मनमोहन सिंह पर बोले- परफेक्ट जेंटलमेन थे

मुखर्जी ने कहा, ‘मनमोहन सिंह एक ऐसे अर्थशास्त्री और व्यक्ति थे, जिनके बारे में जितना बोला जाए, वह कम है। मेरे पिताजी की भाषा में बोलूं, तो वह एक ‘परफेक्ट जेंटलमैन’ थे। मैंने मनमोहन सिंह को कभी गुस्सा होते हुए नहीं देखा था। निजी रूप से जब उनसे मिलता था, वह मुस्कराते हुए मिलते थे। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को अपने पैर पर खड़ा किया। आज जिस बड़ी अर्थव्यवस्था की बात की जा रही है उसकी नींव उन्होंने रखी थी।’ मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें