A man imprisoned for rape in Odisha Ganjam district married victim inside jail premises जिस लड़की से रेप के आरोप में हुई कैद, आरोपी की जेल में उसी से हुई शादी, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsA man imprisoned for rape in Odisha Ganjam district married victim inside jail premises

जिस लड़की से रेप के आरोप में हुई कैद, आरोपी की जेल में उसी से हुई शादी

दुल्हन के वकील पीके मिश्रा ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच कुछ गलतफहमियां थीं। इनके कारण 22 वर्षीय महिला ने बेहरा के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

Niteesh Kumar भाषाSun, 27 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
जिस लड़की से रेप के आरोप में हुई कैद, आरोपी की जेल में उसी से हुई शादी

ओडिशा के गंजाम जिले में बलात्कार के मामले में कैद 26 वर्षीय व्यक्ति ने जेल परिसर में पीड़िता से शादी कर ली। विवाह दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्यों, कई गणमान्य व्यक्तियों और जेल अधिकारियों की मौजूदगी में जेल परिसर में संपन्न हुआ। कोडाला में उप-जेल परिसर में उत्सव का माहौल था। पोलासरा पुलिस थाना अंतर्गत गोछाबाड़ी का निवासी सूर्यकांत बेहरा नामक विचाराधीन कैदी उस महिला के साथ विवाह बंधन में बंध गया, जिससे वह पिछले साल नवंबर में जेल आने से पहले प्यार करता था। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने से पहले बेहरा गुजरात के सूरत में काम कर रहा था।

ये भी पढ़ें:निडर और बेफिक्र; पहलगाम में आतंकी हमले के 5 दिन बाद ही लौटे पर्यटक, विदेशी भी आए
ये भी पढ़ें:किसी देश के पास 100% फुलप्रूफ इंटेलिजेंस नहीं होता, पहलगाम हमले पर शशि थरूर

दुल्हन के वकील पीके मिश्रा ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच कुछ गलतफहमियां थीं। इनके कारण 22 वर्षीय महिला ने बेहरा के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि अब वे आपसी सहमति से शादी के लिए राजी हो गए हैं। हालांकि, दूल्हा विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में बंद है। कोडाला स्थित उप-जेल के जेलर तारिणीसेन देहुरी ने कहा, ‘जेल अधिकारियों से अनुमति मिलने और सभी कानूनी पहलुओं का पालन करने के बाद हमने उनके विवाह समारोह का आयोजन किया।’

हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ विवाह समारोह

वकील ने बताया कि विवाह पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। दूल्हा एक सुसज्जित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में बैठकर समारोह स्थल पर पहुंचा, जिसकी व्यवस्था भी जेल अधिकारियों ने की थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद दूल्हे को फिर से जेल भेज दिया गया, जबकि दुल्हन घर लौट आई। दूल्हे के पिता भास्कर बेहरा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही जेल से रिहा हो जाएगा और वे खुशहाल वैवाहिक जीवन व्यतीत करेगा।’