Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़uddhav and raj thackeray met at family wedding talking warmly video

अरसे बाद साथ नजर आए उद्धव और राज ठाकरे, क्या हुई बातचीत? देखिए VIDEO

  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को एक साथ नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दोनों नेताओं को बातचीत करते हुए देखा गया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 23 Dec 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को एक साथ नजर आए। यह दोनों दादर में राज ठाकरे की बहन जयवंती ठाकरे-देशपांडे के बेटे की शादी में एक मंच पर दिखे। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दोनों नेताओं को बातचीत करते हुए देखा गया। यहां दोनों परिवार शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे शादी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। दोनों रिश्तेदारों के साथ बातचीत भी कर रहे हैं और हंसी-मजाक भी करते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक श्री राज ठाकरे की बहन के बेटे की शादी दादर के राजे शिवाजी विद्यालय में हुई। इसमें राज और उद्धव अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक दोनों नेता कुछ मिनटों तक एक-दूसरे से बात करते नजर आए। हाल में राज और उद्धव ठाकरे रश्मि ठाकरे के भाई श्रीधर पाटनकर के बेटे की शादी में शामिल हुए थे। हालांकि इस कार्यक्रम में दोनों ठाकरे भाइयों के बीच कोई सीधी मुलाकात नहीं हुई, क्योंकि दोनों नेता अलग-अलग समय पर समारोह में शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ मौखिक हमले किए। दोनों नेताओं के नेतृत्व वाली पार्टियों ने खराब प्रदर्शन किया। इसमें मनसे एक भी सीट हासिल करने में विफल रही और शिवसेना (यूबीटी) ने सिर्फ 20 सीटें जीतीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें