फडणवीस या शिंदे? मीरा रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर भिड़ी भाजपा-शिवसेना
- सरनाईक ने कहा कि महायुति सरकार का मानना है कि यदि कोई बुनियादी ढांचा परियोजना पूरी हो चुकी है, तो उसे नेताओं की उपलब्धता के कारण देरी नहीं होनी चाहिए।
मीरा रोड पर बने 876 मीटर लंबे फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तनातनी एक बार फिर सामने आई है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक (शिवसेना) और भाजपा नेता नरेंद्र मेहता अपने-अपने दलों के नेताओं (एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस) से इस पुल का उद्घाटन कराने की होड़ में जुटे हैं।
यह फ्लाईओवर मीरा-भायंदर रोड पर स्थित है, जो सरनाईक (ओवला-माजीवाड़ा) और मेहता (मीरा-भायंदर) के विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ता है। इस हफ्ते की शुरुआत में, विधायक मेहता ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उद्घाटन करवाने की इच्छा जाहिर की, जबकि विधायक सरनाईक ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम और उद्घाटन की तारीख की घोषणा कर दी।
"7 मार्च तक पूरा होगा कार्य"
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा, "मैंने ठेकेदार और एमएमआरडीए को 7 मार्च तक शेष कार्य पूरा करने की समय सीमा दी है। उद्घाटन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा शनिवार को किया जाएगा। इसी दिन सुंदर नगर के पास एक फुटओवर ब्रिज के भूमि पूजन का भी कार्यक्रम होगा, जिसे स्थानीय लोगों ने मांग की थी।"
जब सरनाईक से पूछा गया कि भाजपा की ओर से उद्घाटन के लिए फडणवीस का नाम क्यों लिया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था, "लेकिन उन्होंने शिंदे को उद्घाटन करने को कहा है, क्योंकि शिंदे एमएमआरडीए के अध्यक्ष भी हैं। उसी दिन शिंदे और सुप्रीम कोर्ट के जज अभय ओक मीरा-भायंदर सिविल कोर्ट भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। ताकि जनता को असुविधा न हो, फ्लाईओवर का उद्घाटन भी उसी दिन किया जा सकता है।"
"परियोजनाएं देरी से नहीं होनी चाहिए"
सरनाईक ने कहा कि महायुति सरकार का मानना है कि यदि कोई बुनियादी ढांचा परियोजना पूरी हो चुकी है, तो उसे नेताओं की उपलब्धता के कारण देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "आखिरकार, उपमुख्यमंत्री ठाणे जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं। मुख्यमंत्री की सहमति से हम इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे।"
मीरा-भायंदर में बन रहे तीन फ्लाईओवर
मुंबई मेट्रो 9 (दहिसर-मीरा भायंदर) परियोजना के तहत मीरा-भायंदर में तीन फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। इनमें प्लेजेंट पार्क से सिल्वर पार्क, एस.के. स्टोन से शिवर गार्डन और शिवर गार्डन से गोल्डन नेस्ट सर्कल तक फ्लाईओवर शामिल हैं। पहला फ्लाईओवर अगस्त 2024 में जनता के लिए खोल दिया गया था। दूसरा पुल, जिसे लेकर विवाद हो रहा है, उद्घाटन के इंतजार में है, जबकि तीसरा सितंबर तक पूरा होने की संभावना है।
रतन टाटा के नाम पर हो फ्लाईओवर का नामकरण?
सरनाईक ने एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर तीनों फ्लाईओवर के नाम सुझाए हैं। उन्होंने पहले पुल का नाम "धर्मवीर आनंद दिघे फ्लाईओवर" रखने का सुझाव दिया है, जबकि सितंबर में बनने वाले फ्लाईओवर का नाम "गोपीनाथ मुंडे फ्लाईओवर" रखने की सिफारिश की है। लेकिन जिस पुल के उद्घाटन को लेकर खींचतान हो रही है, उसके लिए उन्होंने किसी राजनेता का नाम न लेकर "रतन टाटा फ्लाईओवर" रखने की पेशकश की है। अब देखना होगा कि उद्घाटन को लेकर चल रही इस सियासी खींचतान का अंत कैसे होता है और आखिरकार इस फ्लाईओवर का नाम किसके नाम पर रखा जाता है।